rashtriya news बुरहानपुर शहर का नाम महाराष्ट्र की सर जमीन पर किया रोशन - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

बुरहानपुर शहर का नाम महाराष्ट्र की सर जमीन पर किया रोशन

बुरहानपुर शहर का नाम महाराष्ट्र की सर जमीन पर किया रोशन कम उम्र में बसाया आपने सीने में पवित्र कुरान को मदरसा असहाबे सुफ्फा से तालीम हासिल करके महाराष्ट्र की सर जमीन पर शेगाव में स्थित मदरसा हजरत गौसे आजम दस्तगीर रहमतुल्लाह में बोहोत ही काम समय में पवित्र क़ुरान को अपने सीने में बसाया मात्र 16 साल की उम्र में 18 महीने में कुरान को हिफाज करके शहर का नाम रौशन करने वाले हाफिज ए क़ुरान का नाम मुहम्मद अयान है असहाबे सुफफ़ा एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष हाजी अब्दुल बासित साहब ने बताया के जब मदरसा असहाबे सुफ्फा की बुनियाद हुवी तभी से इस बच्चे ने आपने लिए मदरसे के लिए खूब मेहनत की दुनिया वि तालीम के साथ दीनी तालीम का जज्बा जोश भर पूर इस बच्चे में था देख कर कुरान को मुकम्मल इस बच्चे ने हमारे मदरसा असहाबे सुफ्फा से क्या उसके बाद हमने उसके वालिद साहब जो के इसी मदरसे के कोषाध्यक्ष है उनसे बात की और कहा कि इस बच्चे को अब हाफिज कुरान बनाना है वह बहुत खुश हुए और उन्होंने फौरन हमें इजाजत दी हमने एक दूसरे के मशोरे से इस बच्चे को महाराष्ट्र की सर जमीन शेगाव में एक इादरा है जिसका नाम हजरत गौसे आजम दस्तगीर रहमतुल्लाह आले है उनसे बातचीत की और उसका दाखिला वहां कराया बच्चों की मेहनत और लगन से मात्र 16 महीने में इसने अपने सीने में कुरान को हिफज करके एक बड़ा कारनामा करके दिखाएं हम ने हमारी सोसाइटी की तरफ से सभी उस्ताद का इस्तेमाल किया और उनका आभार व्यक्त किया

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.