rashtriya news नेपानगर , घागरला, नावरा अंबाडा में तो अभी बारिश का दौर जारी है। - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

नेपानगर , घागरला, नावरा अंबाडा में तो अभी बारिश का दौर जारी है।

झमाझम बारिश से किसान चिंतितः गेहूं, चना व तरबूज की फसल को नुकसान की आशंका
जिले में सोमवार शाम मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। हालांकि दिनभर से भी तेज धूप नहीं थी। बुरहानपुर में रात 8 बजे रिमझिम बारिश हुई तो वहीं नेपानगर के अलावा क्षेत्र के ग्राम घागरला, नावरा,अंबाडा में जमकर आकाशीय बिजली भी कड़की। करीब आधे घंटे तक तेज बारिश हुई।

नेपानगर , घागरला, नावरा अंबाडा में तो अभी बारिश का दौर जारी है। इससे तरबूज, गेहूं, चना की फसल को नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। कृषि विज्ञान केंद्र वैज्ञानिक डॉ कार्तिकेय सिंह ने बताया जिन किसानों ने गेहूं व चना की कटाई कर ली होगी उन्हें कोई नुकसान नहीं है। जबकि तरबूज की फसल को नुकसान की आशंका है।

ठंडी हवाएं भी चलती रही

जिलेभर में सोमवार सुबह से मौसम का मिजाज बदला हुआ था। ठंडी हवाएं भी चल रही थी। शाम में बुरहानपुर में रिमझिम बारिश हुई। बारिश होने पर गांवों में काफी देर तक बिजली भी गुल रही।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.