rashtriya news बालग्रह में एक दिवसीय मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन। - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

बालग्रह में एक दिवसीय मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

बुरहानपुर/राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन म,प्र, के अंतर्गत जिला स्थित बालगृह देखरेख संस्थानों में प्रतिमाह एक दिवसीय भ्रमण कर निवासरत बालक बालिकाओं का मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यकता अनुसार उपचार दिया जाता है ! इसी संदर्भ में जिला चिकित्सालय बुरहानपुर स्थित सहारा बालगृह बोरगांव खुर्द में निवासरत 6 से 18 वर्ष के बालकों का शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यकता अनुसार उपचार दिया गया तथा नए आए बालकों के लिए बालगृह के नए वातावरण में अपने आप को किस प्रकार से शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रखते हैं ,के बारे में बताते हुए डर ,चिंता ,तनाव ,परीक्षा के तनाव ,याद होने की समस्या, नशीले पदार्थों के सेवन करने से होने वाले दुष्परिणाम, आत्महत्या ,सेल फोन एडिक्शन गेमिंग डिसऑर्डर एवं अन्य मानसिक बीमारियों के बारे में जागृत किया गया ! एवं शारीरिक समस्या होने पर उपचार भी दिया गया ! मानसिक स्वास्थ्य में "मनहित ऐप" एवं "टेली मानस स्वास्थ्य सेवाओं (14416 टोल फ्री नंबर 24 घंटे उपलब्ध )के बारे में जानकारी दी गई ! बाल गृह में कार्यरत सभी स्टाफ को समय-समय पर निवासरत बच्चों को शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करते हुए ,काउंसलिंग सेल बनाने के लिए कहा गया ! एवं बाल गृह में कार्यरत सभी स्टाफ के द्वारा "मनहित ऐप" एवं "टेली मानस (14416)नंबर मोबाइल में डाउनलोड एवं सेव किया गया ! बाल देखरेख संस्थानों में प्रति माह एक दिवसीय भ्रमण का उद्देश्य बालकों में शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने , शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य के परीक्षण कर आवश्यकता अनुसार उपचार देना है एवं परीक्षा सत्र के दौरान बालकों में होने वाले परीक्षा तनाव पर विजय हेतु मार्गदर्शन दिया गया ! राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश के अंतर्गत मानसिक स्वास्थ्य के संदर्भ में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के बारे में जानकारी देना ! एकदिवसीय भ्रमण में मनकक्ष प्रमुख डॉक्टर देवेंद्र झडानिया चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी जिला चिकित्सालय बुरहानपुर ,श्रीमती सीमा डेविड मनकक्ष प्रभारी सीनियर नर्सिंग ऑफिसर, सहारा बालगृह के अधीक्षक श्री सुरेश देवडे ,श्री रुपेश महाजन परामर्शदाता, श्री प्रकाश मराठे परिवीक्षा अधिकारी (मामला कार्यकर्ता )एवं बालगृह में निवासरत( कुल 22 )बालक उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.