खुशी के पल " संस्था ने आयोजित किया सम्मान समारोह
बुरहानपुर शहर की मानवता को समर्पित सामाजिक संस्था खुशी के पल ने एक निजी होटल में " सम्मान समारोह "का आयोजन किया संस्था की संयोजीका श्रीमती हरप्रीत कीर ने बताया कि  समय-समय पर संस्था से जुड़ी सदस्यों द्वारा जरूरतमंदों के लिए अपनी ओर से दिए गए सहयोग और समय को देखते हुए संस्था ने ऐसी सभी सदस्यों का सम्मान समारोह के माध्यम से सम्मानित किया और उनका आभार माना और भविष्य में भी ऐसा ही उनका सहयोग एवं साथ मिलता रहेगा ऐसी आशा व्यक्त की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती मनोरमा शर्मा जी, श्रीमती मीना चौहान जी, श्रीमती रजनी गट्टानी जी ,श्रीमती गुरदीप कौर चीमा जी, श्रीमती फोजीया सोडावाला जी उपस्थित थे  कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत एवं परिचय श्रीमती रिचा सलूजा ने किया, संस्था द्वारा की गई गतिविधियों की जानकारी हरप्रीत कीर ने दी आभार संस्था की सदस्य श्रीमती दीपिका तारकस एवं श्रीमती जोली चीमा ने माना इस अवसर पर बड़ी संख्या में सभी सदस्य एवं महिलाएं उपस्थित थी अंत में संस्था की सभी सदस्यों ने संस्था की संयोजीका श्रीमती हरप्रीत कीर का भी नेक कार्यों के लिए स्वागत अभिनंदन किया
rashtriya news 
    
कोई टिप्पणी नहीं