rashtriya news शमसान भूमि अतिक्रमण हटाने को लेकर बुद्धिस्ट सोसायटी ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन। - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

शमसान भूमि अतिक्रमण हटाने को लेकर बुद्धिस्ट सोसायटी ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

बुरहानपुर - बुरहानपुर जिले की ग्राम पंचायत एमागिर्द के लोधीपुरा क्षेत्र में दरगाह हकीमिया ट्रस्ट द्वारा शमशान भूमि पर कब्जा हटाने को लेकर भारतीय बौद्ध महासभा दी बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया शाखा जिला बुरहानपुर ने कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है बुद्धिस्ट सोसायटी जिला अध्यक्ष रविन्द्र मसाने ने बताया की कूटरचित दस्तावेज के आधार पर दरगाह ए हकीमिय ट्रस्ट ने बौद्ध समाज की मरघट की जमीन खसरा क्रमांक 64 रकबा 0.0490 हेक्टेयर भूमि पर कब्जा किया है जो बौद्ध समाज के मरघट के रूप में शासकीय अभिलेख में दर्ज है जिसे ट्रस्ट ने षडयंत्र रच कर कब्जा किया है समाज द्वारा विगत कई दिनों से लगातार मामले को लेकर शासन से समस्या के निदान करने की मांग की जा रही है लेकिन अब तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की गई है कलेक्टर मैडम से मुलाकात कर मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेकर भूमि को पुनः समाज को सोपने के लिए उचित कार्यवाही की मांग की गई है वही विगत दिनों से शांतिपूर्ण ढंग से विरोध कर रहे समाज जन के साथ लापरवाह अधिकारियों ने दुर्व्यवहार किया है ऐसे दोषी अधिकारियों पर भी अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा 04 अनुसार दोषी लापरवाह अधिकारियों पर कार्यवाही करने की मांग ज्ञापन की गई है वही शांतिपूर्ण ढंग से विरोध व अनशन कर रहे समाज के युवा साथियों पर दर्ज किए गए मुकदमे भी वापस लेने का अनुरोध कलेक्टर से किया इस दौरान बुद्धिस्ट सोसायटी प्रदेश महासचिव महेश मावले, बुद्धिस्ट सोसायटी जिला अध्यक्ष रविन्द्र मसाने, भिमराव वानखेडे, अधिवक्ता दिनेश शंकपाल, मुकुंद सन्यास, हरीश शिंदे, मुकेश तायडे, मार्शल मोहन, सुनिल वानखेडे सोहनलाल जवरे आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.