rashtriya news निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024अंतिम प्रकाशन-राजनैतिक दलों के साथ हुई बैठक संपन्न - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024अंतिम प्रकाशन-राजनैतिक दलों के साथ हुई बैठक संपन्न

बुरहानपुर//- निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल के मार्गदर्शन में आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शंकरलाल सिंगाडे तथा अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान की उपस्थिति में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के तहत मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के संबंध में बैठक आयोजित रही।
दिनांक 8 फरवरी, 2024 को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन अनुसार मतदाताओं की संख्या, जिसमें विधानसभा क्षेत्र-179 नेपानगर 2 लाख 64 हजार 171 मतदाता है। वहीं बुरहानपुर विधानसभा-180 के अंतर्गत 3 लाख 22 हजार 453 मतदाता हैं। इस प्रकार जिले में कुल 5 लाख 86 हजार 624 मतदाता है।  
जिले में 652 मतदान केन्द्र है। जिसमें नेपानगर विधानसभा क्षेत्र-179 अंतर्गत मतदान केन्द्र 306, सुपरवाईजर 14 तथा बुरहानपुर विधानसभा-180 के तहत 346 मतदान केन्द्र, 31 सुपरवाईजर है। वहीं जिले में सेवा निर्वाचकों की संख्या 233 है।    

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.