नेहरु युवा केंद्र बुरहानपुर द्वारा सडक सुरक्षा सप्ताह का किया शुभारम्भ ,जनमानस को दी यातायात से संबंधित जानकारी l
बुरहानपुर नि.प्र- भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार नेहरु युवा केंद्र बुरहानपुर एवं यातायात पुलिस बुरहानपुर के मार्गदर्शन में दिंनाक 11 जनवरी से 17 जनवरी तक सडक सुरक्षा सप्ताह मनाया जायेगा l इसी परिपेक्ष में आज शहर के मध्य स्थित बस स्टैंड पर सडक दुर्घटनाओ को रोकने ,दोपहिया , तीन पहिया , चार पहिया एवं बस ट्रक एवं अन्य गाडी चालको को यातायात नियमो के बारे में जानकारी देने के उदेश्य से कार्यक्रम का शुभारम्भ जिले के वरिष्ठ समाज सेवी एवं जायंट्स फेडरेशन 7 के यूनिट 2 डायरेक्टर व मानव अधिकार आयोग के आयोग मित्र के आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया l इस अवसर पर महेंद्र जैन ने कहा की यातायात से सम्बंधित नियमो , जानकारी एवं अन्य उन आवश्यक बातो से समस्त चालको के अलावा उपस्थित जनमानस को अवगत कराया गया की स्वय की सुरक्षा के साथ साथ दुसरो की सुरक्षा अति आवश्यक है l तीन सवारी न बैठाये ,ट्रेफिक सिग्नलों का पालन करे ,ड्रायविंग लायसेंस , गाड़ी कागजात एवं बिमा पूर्ण रखे एवं गाड़ी सुरक्षित यातायात नियमो के द्वारा दी गई गति के तहत चलाए जिससे की आप स्वयं भी सुरक्षित रह सके एवं दुसरो को भी सुरक्षित रख सके l
आगामी समय में कार्यक्रमों के अंतर्गत मंडल पदाधिकारी व् राष्ट्रिय स्वयं सेवक कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित कर लोगो को लायसेंस बनाने के लिए प्रेरित करने के साथ साथ यातायात के नियमो के प्रति जागरूक किया कयेगा l इस अवसर पर नेहरु युवा केंद्र जिला बुरहानपुर के सहायक कार्यलय श्री एजाज अंसारी ,आकाश महाजन , भावेश पाटिल के साथ साथ खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उमेश कोष्ठा, ममता देव एवं अन्य सहयोगी उपस्थित थे l
कोई टिप्पणी नहीं