जिले में अवैध रेत खनन का कारोबार जोरो पर , प्रशासन मौन
बुरहामपुर मध्य प्रदेश में जहां ताप्ती नदी को आदि गंगा मानकर युवा और बुजुर्ग परिक्रमा कर रहे हैं वहीं बुरहानपुर जिले में रेत माफिया के लोग आदि गंगा से रेत निकालकर छलनी करने में लगे हुए हैं। देडतलाई क्षेत्र में सबसे ज्यादा और बड़ी अवैध खदाने है। एक बैराज के पानी बह जाने से यह सारी खदानें खुल जाती है पिछले दो महीना से लगातार पानी बहने की वजह से रामाखेडा खुर्द की अवैध खदान चालू हो गई थी। माफिया ने यहां से अवैध खनन करने के लिए चट्टानों को तोड़कर रास्ता बनाया है जो की पूरी तरह से अवैध और अनैतिक है। यही पास में रामाखेड़ा कला की वैध खदान है जिसकी रॉयल्टी पर अवैध खदान पर कारोबार फल-फूल रहा है। इसके अलावा रामाखेडा खुर्द में ही दो भंडारण अवैध चल रहे हैं जहां 100 से 150 ट्राली एक-एक भंडारण में अवैध रेत रखी गई है। यहीं से धारणी और खंडवा जिले में ट्रैक्टर और डम्परों से रेत बेची जा रही है। धरनी के लोगों को ₹2400 रॉयल्टी शुल्क और ₹1300 ट्रॉली रेट का शुल्क देकर रेत ले रहे हैं। खंडवा वालों के लिए ट्राली में टेपर लगाकर (दो ब्रास) रेत के ₹2600 और 2800 रुपए रॉयल्टी का शुल्क लिया जा रहा है। वहीं स्थानीय लोगों के लिए टेपर लगाकर (दो ब्रास) पहली ट्रिप में ₹2800 रॉयल्टी शुल्क और दूसरी तीसरी ट्रिप टेपर लगाकर ₹2000 प्रति ट्रिप की एंट्री वसूली जा रही है। माफियाओं ने जिले के लोगों के अलावा राजस्थान से भी आदमी बुलाकर इन अवैध खदानों पर एंट्री और रॉयल्टी की वसूली के काम पर लगा रखा है।
कोई टिप्पणी नहीं