rashtriya news सांसद और विधायक महापौर ने नियोजन एवं पर्यवेक्षण समिति की ली बैठक दिए आवश्यक निर्देश - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

सांसद और विधायक महापौर ने नियोजन एवं पर्यवेक्षण समिति की ली बैठक दिए आवश्यक निर्देश

बुरहानपुर। आज जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में माननीय सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल बुरहानपुर विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल द्वारा कलेक्टर और जिला अधिकारियो की एक बैठक ली गई जिसमे नियोजन एव पर्यवेक्षक की बैठक में चर्चा के मुख्य बिन्दु "
नगर निगम सीमा के बाहर विकास योजना के निवेश क्षेत्र में होने वाले
विकास कार्य/निर्माण कार्य एवं निजी भवन के अनियमित निर्माण पर नियंत्रण संबधी विचार विमर्श किया गया 
विकास योजना में आरक्षित ग्रीन बेल्ट, आमोद-प्रमोद की भूमियों पर भूमि उपयोग अनुसार विकास कार्य किये जाने के संबंध में।
 विकास योजना में दर्शित / प्रस्तावित नवीन मेजर रोड, वृत्तीय रोड एवं रिंग रोड अनुसार सड़क निर्माण के प्रस्ताव संबंधित विभाग व्दारा तैयार किये जायें।सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल ने ने T&CP (टाउन एंड कंट्री प्लानिंग )नगर तथा ग्राम निवेश से प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया ताकि शहर के लोगो से सुझाव लिए जा सके 
विभागीय अधिकारी की बुरहानपुर में सप्ताह में तीन दिवस केम्प ऑफिस स्थापित करने के संबंध में । बुरहानपुर विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस ने निर्देशित किया की MPRDC.PWD ,नगर निगम को मैप की कॉफी उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया ताकि उस अनुसार प्लानिंग की जा सके उसके पश्चात इन्दौर-इच्छापुर हाईवे पर गणपति चौराहे से शिकारपुरा चौराहे के मध्य 04 पुलिया निर्माण हेतु शिकारपुरा से रेणुका माता मंदिर चौराहे से होते हुयें गणपति चौराहे तक रोड डायवर्जन के संबंध में चर्चा।
नगर निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि अमृत 2.0 अन्तर्गत निकाय के शेष क्षेत्र में सीवरेज लाईन हेतु तैयार कार्य योजना का जिला स्तरीय समीक्षा एवं निगरानी समिति से अनुमोदन के संबंध में चर्चा तथा शहरी क्षेत्र से जितने भी नालों का गंदा पानी ताप्ती में मिल रहा हैं उन नालों को us रोकने के लिए जे एम सी कम्पनी को रोकने के लिए निर्देशित किया ताकि ताप्ती नदी दूषित ना हो 
जिला कलेक्टर भव्या मित्तल ने बताया कि गणपति चौराहा के पास नाली 3 मीटर पीछे सिफ्ट करना तथा वहा की पुलिया डाउन PWD ko निर्देश दिए गए इस अवसर पर बैठक में खंडवा बुरहानपुर सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल बुरहानपुर विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल पुर्व महापौर श्री अतुल पटेल शाहपुर नगर पंचायती अध्यक्ष पति विरेंद्र तिवारी कलेक्टर भव्या मित्तल, निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव ,T&CP आधिकारी श्री जी एल वर्मा ,यातायात थाना प्रभारी हंस कुमार झिंझोरे,निगम कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार साहू, सहायक आयुक्त वैभव देशमुख,

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.