A description of my image rashtriya news 5 रु में मिलेगा भरपेट मिलेगा भोजन - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

5 रु में मिलेगा भरपेट मिलेगा भोजन

सांसद विधायक महापौर ने किया निविन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स तथा शौचालय का भूमिपूजन चलित रसोई घर को हरी झंडी दिखाकर की शुरुवात 5 रु में मिलेगा भरपेट मिलेगा भोजन
बुरहानपुर:— आज दिनांक  16 जनवरी  को शाम 07 बजे बस स्टैंड स्थित नगर निगम की भूमि पर  शॉपिंग कंपलेक्स एवं तिलक वार्ड मे गणेश विधालय के पास शौचालय निर्माण का भूमि पूजन  माननीय सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, बुरहानपुर विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस महापौर श्रीमती माधुरी अतुल के आतिथ्य में हुआ 
माननीय सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल ने बताया कि , देश के प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पूरे देश में स्वच्छता के लिए अभियान चलाया जा रहा है। खुले में शौच न हो इस लिए शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है। स्वच्छता अभियान के तहत ही बस स्टैंड स्थित शौचालय के पास शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण कार्य की लागत 89.94 लाख की लागत से  शॉपिंग कॉम्प्लेक्स  एवं शौचालय निर्माण कार्य की शुरूआत भूमि पूजन के साथ की गयी। स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत वार्ड 7 तिलक वार्ड में गणेश स्कूल के पास सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य की लागत 19.60 लाख की लागत से निर्माण कार्य किया जाएगा इसके पश्चात माननीय सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल बुरहानपुर विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पूर्व महापौर श्री अतुल पटेल ने आज चलित रसोई घर जिसमे कोई भी व्यक्ति को 5 रु में भरपेट भोजन मिलेगा माननीय सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा गरीब लोगो  मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दीनदयाल रसोई केंद्रों (Deendayal Rasoi) का संचालन किया जा रहा है, जहां पर गरीबों को 5 रुपए में भोजन की थाली दी जाती है। इसी केंद्र को अब अडपेट किया गया है। बुरहानपुर विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि चलित रसोई घर में गरीब लोगो के साथ आम लोगो को भी 5 रुपए में भोजन मिलेगा व्यक्ति जहा रहेगा यह रसोई घर तुरंत पहुंच जायेगा इसी के तहत आज मंगलवार को नगर पालिक निगम में द्वारा संचालित चलित रसोई केंद्रों' को हरी झंडी दिखाई है।आपको बता दें की अन्य नगरीय निकाय में एक-एक चलित रसोई केन्द्र शुरू किये जायेगे ।नगर निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने कहा कि 5 रुपए में भोजन देने की बात आम नागरिकों के पेट में नहीं पचती। आखिर कोई कैसे इतने सस्ते में भोजन दे सकता है। इसके लिए एक मैकेनिज्म बनाया गया है। मध्य प्रदेश सरकार रसोई केंद्रों में उपयोग में आने वाले खाद्यान्न गेहूँ एवं चावल एक रुपए प्रति किग्रा. की दर से उपलब्ध कराती है। यह अनाज उचित मूल्य की दुकान के माध्यम से खाद्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जाता है। इसके बाद रसोई संचालक भोजन 5 रुपए में देते हैं।इस अवसर पर खंडवा बुरहानपुर लोकसभा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल जी, बुरहानपुर विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी), नगर निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल,निगम अध्यक्ष श्रीमती अनिता अमर यादव जी, पूर्व महापौर श्री अतुल पटेल जी, जिला अध्यक्ष श्री मनोज लधवे जी, MIC सदस्य श्री संभाजी सगरे जी, श्रीमती संध्या शिवहरे जी, श्री नितेश रोशन दलाल जी, श्री धनराज महाजन जी, पार्षद श्री अशीष शुक्ला जी, श्री राकेश खत्री जी, श्री गौरव शुक्ला जी, श्री राजेश महाजन जी, श्री अशोक महाजन जी, श्रीमती स्वाति हेमंत महाजन जी, श्री भारत भुजडे जी, श्री विनोद पाटिल जी एवं  नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार साहू,अशोक पाटील, गोपाल महाजन जन संपर्क आधिकारी हरीश मोरे नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी आदी उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.