A description of my image rashtriya news विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर नगर निगम आयुक्त द्वारा अधिकारियों की ली बैठक शिविर में व्यवस्थाओं को लेकर आयुक्त ने दिये निर्देश - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर नगर निगम आयुक्त द्वारा अधिकारियों की ली बैठक शिविर में व्यवस्थाओं को लेकर आयुक्त ने दिये निर्देश

बुरहानपुर :—विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर का आयोजन दिनांक 28 दिसम्बर 2023 से 31 दिसम्बर 2023 को आयोजित किये जायेगे तथा प्रति दिन प्रत्येक 10 –10 वार्डों में कैंप आयोजित किए जाएंगे विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर वार्डो में शिविर की तैयारियों और पोर्टल पर अपलोड किये जाने वाली विभिन्न सूचनाओं की समीक्षा के संबंध में नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव ने आज स्व परमानन्द गोविन्दजी वाला आडियोटोरियम कक्ष में बैठक आयोजित की गई. उन्होंने सभी वार्डो में नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए. बैठक में आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि 
वार्डोवार वैन वितरण को सुनिश्चित करते हुए वैन की मैपिंग के बारे में जानकारी लेकर ऑनलाइन अपडेट करने के निर्देश .तथा उसके समाधान के निर्देश दिए. उन्होंने समस्त कार्यक्रम के वार्ड के नोडल अधिकारियों को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिस स्थान पर कार्यक्रम होगा. वहां मुनादी करवाते हुए व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा आमजन को कैंप तथा उसमे दी जाने वाली योजनाओं की जानकारी के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए जागरूक करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही मेरी कहानी मेरी जुबानी के शिविर में लाभार्थियों की सही जानकारी एवं संपर्क नंबर अपडेट करने समस्त व्यवस्थाओं को कार्यक्रम से पूर्व तैयारी करने, डे वाइज डाटा अपडेशन के लिए नियुक्त कर्मचारी को प्रशिक्षित करने, स्वागत और सांस्कृतिक कमेटी का गठन करने आदि के बारे में जानकारी ली और महत्वपूर्ण दिशा निर्देश प्रदान किए. 
उन्होंने तीन स्तर पर रिपोर्टिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी. बैठक मे आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार साहू सहायक आयुक्त श्रीमति ज्योति सुनारिया , कार्यालय अधीक्षक संदीप तिवारी, स्वास्थ आधिकारी राजेश मिश्रा, शहरी आजीविका मिशन आधिकारी अमित प्रकाश,निगम के संपत्ति कर निरीक्षक शशिकांत पवित्र ,जन संपर्क आधिकारी हरीश मोरे विरेंद्र रवाये तथा अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.