rashtriya news कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा सांडस, बड़ा जैनाबाद बुरहानपुर मे दो दिवसीय प्राकृतिक खेती प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित । - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा सांडस, बड़ा जैनाबाद बुरहानपुर मे दो दिवसीय प्राकृतिक खेती प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित ।

कृषि विज्ञान केंद्र बुरहानपुर द्वारा दो दिवसीय प्राकृतिक खेती प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सांडस, बड़ा जैनाबाद एवं ग्रामीण क्षेत्रों के 40 प्रशिक्षणार्थियों ने सहभाग लिया। इस प्रशिक्षण  केंद्र के  वैज्ञानिक भूपेंद्र सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को सह फसल के सिद्धांत एवं महत्व के बारे में मार्गदर्शन किया। 


वैज्ञानिक कार्तिकेय सिंह ने प्राकृतिक खेती में अच्छादन और उसको करने की विधि का किसानों को मार्गदर्शन एवं प्रात्यक्षिक दिखाए श्री राहुल सातारकर इन्होंने बीज संस्कार एवं शोधन बीजामृत से कैसे करें इसके बारे में मार्गदर्शन किया। प्राकृतिक खेती नोडल अधिकारी वैज्ञानिक अमोल देशमुख ने किसानों को प्राकृतिक खेती का महत्व, प्राकृतिक खेती के घटक, बिजामृत, जीवामृत, ब्रह्मास्त्र, अग्नि अस्त्र, निमास्त्र एवं दशपर्णी अर्क बनाने की विधि एवं प्रात्यक्षिक दिखाया। इस प्रशिक्षण में किसानों को प्राकृतिक खेती के विविध  जैव रसायन बनाने की विधि के वीडियो भी दिखाए गए प्रशिक्षण मे किसानों को देसी गाय का गोबर एवं गोमूत्र का प्राकृतिक खेती में महत्व का मार्गदर्शन किया गया। ईस प्रशिक्षण में केंद्र के वैज्ञानिक मोनिका जयसवाल मेघा विभूते एवं प्रक्षेत्र प्रबंधक श्री संदीप राठौड़ मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.