कल्याण महाराष्ट्र में अखिल भारतीय वधु वर परिचय सम्मेलन आयोजित हुआ ।
बुरहानपुर :— कल्याण महाराष्ट्र मे अखिल भारतीय सोमवंशी आर्य समाज के युवक युवतीयो का परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमे समाज के पढ़े लिखे हाई एजुकेशन वाले हर वर्ग के लड़को और लड़कियों ने सम्मेलन में हिस्सा लिया उक्त सम्मेलन मे महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, छत्तीसगढ, गुजरात आदि प्रान्त से पधारे युवा युवतियो ने अपना परिचय देकर अपना जीवन साथी चुना |
बुरहानपुर जिले के सोमवंशी आर्य क्षत्रिय लोहार समाज के अध्यक्ष श्री अनिल नवग्रहे का कल्याण मे उपस्थित होने तथा बुरहानपुर मे सामाजिक गतिविधियो को संचालित करने तथा सामाजिक हित मे कार्य करने के लिए उनको अखिल भारतीय परिचय सम्मेलन मे समाज के और से सम्मानित किया गया परिचय सम्मेलन में जिले से और शहर से भी वरिष्ट जन सम्मेलन में उपस्थिति हुए जिसके लिए बुरहानपुर सोमवंशी आर्य क्षत्रिय लोहार समाज के सचिव हरीश मोरे, कोषाध्यक्ष सुनिल शंखपाल, महेश नवग्रह , टिकाराम अयरे, विरेन्द्र शंखपाल, सुदामा मोरे मितेश अयरे आदि समाज जन ने उन्हे बधाई एवं शुभकामनाए दी
कोई टिप्पणी नहीं