गरीब परिवार के मकान में लगी आग घरेलू एवं अन्य सामान जलकर हुआ राख
उमेश मावस्कर की रिपोर्ट खकनार खुर्द के अन्तर्गत आने वाली माता नदी फालया में दोपहर के समय लगी अचानक आग जिस से गरीब परिवार का आशियाना आग की भेट चढ़ गया। जहाँ पंचायत खकनार खुर्द के अन्तर्गत आने वाली माता नदी फाल्या में करीबन दोपहर 2 बजे के करीब अचानक आग लग गई जिसके चलते पीड़िता संगीता बाई के परिवार के मकान में रखी कपास ,अनाज एवं कपड़े सहित अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गया , देखते ही देखते आग ने बाजू में बने मकान को भी आपने चपेट में लेके द्वस्त कर दिया, जिसके चलते गरीब परिवार को करीबन 60 से 65 हजार रुपए का नुकसान हो गया जो गरीब,पीड़ित परिवार को यह राशि काफी मायने रखती है। साथ ही साथ आग की लपटे उठती देख कर स्थानीय लोगो की भीड़ दौड़ पड़ी और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । फिलाल परिवार द्वारा आग लगने का कारण विद्युत सॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। जिसके चलते आग लगने से पीड़ित परिवार का
आशियाना आग की भेट चढ़ गया। स्थानीय लोगो ने प्रशासन से पीड़ित
परिवार को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की गुहार लगाई है।
कोई टिप्पणी नहीं