A description of my image rashtriya news गरीब परिवार के मकान में लगी आग घरेलू एवं अन्य सामान जलकर हुआ राख - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

गरीब परिवार के मकान में लगी आग घरेलू एवं अन्य सामान जलकर हुआ राख


उमेश मावस्कर की रिपोर्ट खकनार खुर्द के अन्तर्गत आने वाली माता नदी फालया में दोपहर के समय लगी अचानक आग जिस से गरीब परिवार का आशियाना आग की भेट चढ़ गया। जहाँ पंचायत खकनार खुर्द के अन्तर्गत आने वाली माता नदी फाल्या में करीबन दोपहर 2 बजे के करीब अचानक आग लग गई जिसके चलते पीड़िता संगीता बाई के परिवार के मकान में रखी कपास ,अनाज एवं कपड़े सहित अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गया , देखते ही देखते आग ने बाजू में बने मकान को भी आपने चपेट में लेके द्वस्त कर दिया, जिसके चलते गरीब परिवार को करीबन 60 से 65 हजार रुपए का नुकसान हो गया जो गरीब,पीड़ित परिवार को यह राशि काफी मायने रखती है। साथ ही साथ आग की लपटे उठती देख कर स्थानीय लोगो की भीड़ दौड़ पड़ी और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । फिलाल परिवार द्वारा आग लगने का कारण विद्युत सॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। जिसके चलते आग लगने से पीड़ित परिवार का

आशियाना आग की भेट चढ़ गया। स्थानीय लोगो ने प्रशासन से पीड़ित

परिवार को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की गुहार लगाई है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.