पूर्व भर्ती मे मोबलाईजर उम्मीदवार के साथ धोखा दुबारा भर्ती मे सरपंच सचिव ने चाहेतो को लगाया
उमेश मावस्कर की रिपोर्ट खकनार जनपद पंचायत के अंतर्गत लगभग सभी पंचायत मे मोबीलाईजर की भर्ती हो चुकी है जिनके भर्ती से ग्राम सभाओ को मजबूती मिल रही है किन्तु ग्राम पंचायत पांगरी माल पूर्व जनवरी माह 2021मे मोबीलाइजर भर्ती के समय देवी सिंह पिता काशीराम का चयनित हुये जिसके बाद ग्राम सभा मे एजेंटा प्रस्ताव भी पूर्व सरपंच सचिव मेंबर द्वारा तैयार किया गया लेकिन किसी कारणवश जबलपुर हाई कोर्ट द्वारा इन मोबी लायजर भर्ती पर रोक लग जाने के कारण चयनित मोबी लायजर पद के लिए उम्मीदवार को पंचायत द्वारा आदेश नहीं मिल सका जहाँ रोक लग जाने और लॉक डाउन होने से चयनित उम्मीदवार को करीब डेढ़ वर्ष इंतजार करने पर विवश होना पड़ा जिसके बाद भर्ती प्राकिया फिर हुई जिसमे पूर्व रहे उम्मीदवार को सिर्फ आदेश देकर नियुक्त करना था लेकिन सरपंच सचिव द्वारा नये फॉर्म लेकर अपने चाहतो को लगाया गया ओर पुराने उम्मीदवार के साथ धोखा किया गया वही उम्मीदवार द्वारा इसकी शिकायत 181पर भी हुई लेकिन बेबस ओर हताश होने से शिकायतकर्ता को अपनी शिकायत बंद करनी पड़ी शिकायत कर्ता ने बातया की ज़ब मेरी भर्ती प्राकिया पूर्व मे ही हो चुकी थी तो फिर पंचायत मे रिक्त पद सचिव सरपंच ने क्यों कहा जबकि मुझे सिर्फ आदेश मिलना बाकि था वही दूसरी बार भर्ती मे भी गड़बड़ी करते हुये कम अंक वाले इस पद के चयनित किया और अपने करीब को मोबाइल लेज़र नियुक्त कर पूर्व मे हुये उम्मीदवार के साथ धोखा कर उम्मीदवार को बेरोजगार बना और मेरे साथ नाइसफी की गई वर्तमान सचिव द्वारा एवं सरपंच के माध्यम से मोबीलाइजर के खाते में लगभग 48000 का पेमेंट भी परमेश्वर के माध्यम से किया गया जबकि फर्जी माना जाता है इस प्रकार के इस प्रकार घोटाला करने वाले सरपंच एवं सचिव के द्वारा जो 48000 का पेमेंट करवाया गया उसे पर उचित कार्रवाई होना चाहिए क्योंकि शासन का राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है वही इस पद के लिये वाद विवाद के चलते वर्तमान पदस्थ मोबीलाई जर मे भी इस्तीफा दे दिया पूर्व उम्मीदवार ने शासन प्रशासन से न्याय के लिए गुहार लगाया
कोई टिप्पणी नहीं