A description of my image rashtriya news भाजपा उम्मीदवार अर्चना चिटनिस ने घर-घर जाकर मांगा जीत का आशीर्वाद - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

भाजपा उम्मीदवार अर्चना चिटनिस ने घर-घर जाकर मांगा जीत का आशीर्वाद

राजनीति, चुनाव

बुरहानपुर//भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने शहर के डाकवाड़ी, महर्षिदयानंद वार्ड एवं राजपुरा वार्ड में सघन जनसंपर्क अंतर्गत घर-घर जाकर मतदाताओं से जीत का आशीर्वाद मांगा। इस दौरान महिलाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। महिलाओं द्वारा श्रीमती चिटनिस पर पुष्प वर्षा कर उनकी आरती उतार रही है। श्रीमती चिटनिस बच्चों से दलार कर रही है तो वहीं बुजुर्गों को पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त कर रही है।

विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे चुनावी रंग चटख होता जा रहा है। इसी बीच बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अर्चना चिटनिस को जन आशीर्वाद के लिए प्रचार की कमान अब गांव-गांव के बुजुर्गों के साथ युवाओं एवं महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में संभाल ली है। इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ श्रीमती चिटनिस घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात कर रही है।

श्रीमती अर्चना चिटनिस ने जनसंपर्क के दौरान उपस्थित जनसमुदाय से संवाद करते हुए अपने द्वारा वर्ष 2008 से 2018 तक विधानसभा क्षेत्र में कराएं गए विकास कार्यों के आधार पर आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने प्रत्येक व्यक्ति के लिए अनेक जन कल्याणकारी योजना चलाई है, जिसका लाभ प्रत्येक जरूरतमंद को मिल रहा है।

7 नवंबर का जनसंपर्क कार्यक्रम

भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अर्चना चिटनिस पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ 7 नवंबर मंगलवार को प्रातः9 बजे डॉ.आंबेडकर वार्ड, प्रातः 10 बजे चाचा फकीरचंद वार्ड, प्रातः11 बजे शाह बाजार, अपरान्ह 12 बजे शास्त्री वार्ड तथा दोपहर 3 बजे ग्राम बहादरपुर में सघन जनसंपर्क कर मतदाताओं से मुलाकात कर संवाद करेंगी और समर्थन मांगेेगी।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.