पुष्पक बस स्टेंड पर बसों के पिटो पर गलत पार्किंग से यात्री हो परेशान, मोटर सायकिल, रिक्शा, मेजिक आदि किए जाते खड़े।
बुरहानपुर पुष्पक बस स्टैंड पर नगर परिषद के द्वारा यात्री बसे खड़ी करने के लिए निश्चित स्थान पर पिट तय किए गए हैं। जहां पर नियमित आवागमन के लिए यात्री बसों को लगाया जाता है जिससे कोई दुर्घटना घटित न हो और यात्री आवागमन सुचारू रूप से चलता रहे। पर कुछ गैरजिम्मेदार वाहन चालकों द्वारा अपनी कार और मोटरसाइकिलों को बसों के पिटो के बीच में मना करने के बाद भी जबरजस्ती खड़ा करके घंटों गोल हो जाते हैं जिस कारण दुर्घटना की स्थिति निर्मित हो जाया करती है,
हालांकि पुलिस प्रशासन के द्वारा भी समय समय पर चेतावनी दी जाती है पर इसका असर भी गैर जिम्मेदार वाहनों के चालको पर पड़ता दिखाई नहीं देता है। इसी के साथ बस स्टैंड पर हाथ ठेलों पर धंधा करने वाले लोगों के द्वारा भी परेशानियां खड़ी की जा रही है जो हाथ ठेलो को यात्री बसों के आने पर उनके साइड में लगा देते हैं जिस कारण यात्री ना तो बस में चढ़ पाते हैं और ना ही नीचे उतर पाते हैं। यात्री पूछताछ केंद्र अनाउंस भी बंद हों चुका है, कार्यवाही करने पर भी इनके ऊपर कोई असर नहीं पड़ता जिस कारण भी दुर्घटनाओं की स्थिति निर्मित होती रहती है, ओर कई दुर्घटनाए भी हों चुकी हैं,
rashtriya news



कोई टिप्पणी नहीं