जंगल अतिक्रमणकारियो पर चला वन विभाग का बुलडोजर सुबह 11:00 बजे से शुरू हुई थी कार्रवाई।
भावसा बीट में 15 हेक्टेयर वन भूमि अतिक्रमण मुक्त।
जेसीबी लेकर पहुंचे 90 अफसर अतिक्रमण ने तीन-चार महीनो में काट दिए थे सैकड़ो पेड़
भावसा वन परिक्षेत्र की 437 बीट में करीब 200 से अधिक अतिक्रमण कारियो ने सेकडो हरे भरे पेड़ो की को काट दिया था, बांस , अवला प्लांटेशन बर्बाद कर यहां खेती करना शुरू कर दी थी,,
पेड़ों को काटने के बाद साक्षी छुपाने के लिए टूट तक में जला दिए थे।
मंगलवार को विभाग का हमला करवाई के लिए पहुंचा।
90 वन कर्मी, चार रेंज के रेंज ऑफिसर और बुरहानपुर एस एफओ अजय सागर ने दो जेसीबी के साथ मौके पर पहुंचे।
दोपहर तक करीब 15 हेक्टर वन भूमि को अतिक्रमणों से मुक्त कर दिया है।
यह कार्रवाई शाम तक चलेगी बताया जा रहा है कि यहां अतिक्रमणकारियों ने करीब 30 सेक्टर से अधिक वन भूमि पर कब्जा कर खेती करना शुरू कर दी थी।
शाम तक 25 सेक्टर से अधिक वन भूमि अतिक्रमण से मुक्त कर ली जाएगी।
जेसीबी से उखड़ी फसल
दो जेसीबी के माध्यम से टीम ने आठ अधूरे कपड़ों को तोड़ने के कार्रवाई की फसल भी उखड़ी गई यहां तू घर की फसल लगाई गई थी आमतौर पर तुवर की फसल लगाई जाती है लेकिन अतिक्रमण कर्ण ने कब्जा अधिक दिखाने के लिए अक्टूबर की फसल दूर दूर लगा दी थी।
एसडीओ अजय सागर ने बताया
अतिक्रमणकारियों ने करीब 32 सेक्टर क्षेत्र में कब्जा कर रखा था करीब 15 एक्टर क्षेत्र खाली कराया जा चुका है शाम तक करीब 25 सेक्टर वन भूमि अतिक्रमण मुक्त कर ली जाएगी।
उन्होंने बताया मौके पर जेसीबी के माध्यम से कखंती खुदवान का काम कराया जा रहा है।
ताकि अतिक्रमण दोबारा यहां अतिक्रमण का प्रयास न करें साथी यहां आगे चलकर पौधारोपण भी कराया जाएगा
दरअसल भाव सावन परिक्षेत्र की वीडियो नंबर 437 में पिछले करीब तीन चार माह से 200 से अधिक अतिक्रमण सक्रिय है उन्होंने यहां 2011 में लगे आ वला और बॉस के प्लांटेशन को तबाह कर दिया था।
वन विभाग ने एक दो बार कार्रवाई भी की थी लेकिन इसके बाद भी अतिक्रमणकारि बाज नहीं आ रहे थे।
और यहां सैकड़ो की संख्या में हरे भरे पेड़ काट दिए गए थे
इसके बाद वन विभाग हरकत में है और आज दलबल के साथ कार्रवाई के लिए पहुंचा।
कोई टिप्पणी नहीं