सीसी रोड नहीं होने से गंदगी का आलम, लोग परेशान
खकनार जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत का रखेड़ा मे 30 वर्षो से सी सी रोड नहीं बनने से परेशानियों का सामना करना रहा है जहाँ ग्रामीण आज भी शासन द्वारा चलाए जा रहे अनेकों योजनाओं से वंचित नजर आ रहे हैं। गांव के गलियों में न तो सीसी मार्ग बन पाया है और न ही निस्तारी के लिए नाली का निर्माण हुआ है। घरों से निकलने वाला निस्तारी का पानी गलियों में बहता है। जहाँ गंदे पानी के करीब भगवान भी विराजित है वहा भी गंदगी के बिच खड़ा है जिससे ग्रामीण मे काफ़ी आक्रोश है ग्रामीण के हीरालाल कासडे तोताराम कसदेकर के ने बताया कि ग्राम की समस्याओं को लेकर कई बार पंचायत के सरपंच सचिव अवगत कराने के बाद भी आज तक सुध लेने वाला कोई नहीं है। जहाँ करीब मेन मोहहले मे सी सी रोड निर्माण नहीं हुआ जबकि पांच सरपंच कार्य काल बीत गये सी रोड नहीं होने से गन्दा पानी मोह्हले मे बहता है जिससे संक्रमण का खतरा बना रहता है वही ग्रामीण द्वारा यह बताया गया पंचायत मे ग्राम सभा का आयोजन नहीं होता सभी कार्य सरपंच सचिव अपने तरीके से करते आ रहे है साथ ही मार्ग में सीसीकरण नहीं होने से बरसात के चलते हमेशा दलदल की स्थिति बनी रहती है। जिसमें लोग फिसलन होकर गिरते रहते हैं। नाली निर्माण नहीं होने के कारण घर से निकलने वाला निस्तारी का पानी गलियों में बहता है। जिससे हर समय कीचड़ की स्थिति बनी रहती है।
कोई टिप्पणी नहीं