रैली निकाल कर बच्चों ने लोगों को मतदान के लिए किया जागरूक
रैली निकाल कर बच्चों ने लोगों को मतदान के लिए किया जागरूक
केडीएसएस संस्था की पहल:-
मतदान करना प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी: - पवन पाटील
बुधवार को खंडवा डायोसिसन सोशल सर्विसेस केडीएसएस द्वारा स्वामी विवेकानंद बाल संसद सिरसौदा के माध्यम से जागरूकता रैली निकाली जिसका उद्देश्य बताते हुए संस्था के बाल अधिकार एवं संरक्षण समन्वयक एवं कौशल विकास द्वारा महिलाओं का सशक्तिकरण परियोजना सदस्य पवन पाटील द्वारा बताया गया की आगामी दिनों में आम चुनाव होना है और निर्वाचन में प्रत्येक व्यक्ति को वोट करना चाहिए तथा ज्यादा से ज्यादा मतदान होना चाहिए इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम किया गया। प्रशासन द्वारा भी मतदान जागरूकता के संबंध में अनेकों रचनात्मक कार्यक्रम किए जाते है जिसके अंतर्गत संस्था द्वारा भी जागरूकता कर प्रशासन का सहयोग किया जा रहा है यह रैली सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति पंडाल से ग्राम के मुख्य मार्गो से होते हुए जिसका हनुमान मंदिर सिरसोदा के पास समापन किया गया। इस दौरान रैली में उपस्थित बच्चों द्वारा मतदान संबंधी भांति - भांति के नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सचिव प्रवीण चौधरी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनीता नायके, आशा नायके समाजसेवी प्रदीप नायके, बाल संसद के सदस्यों एवं अन्य ग्रामीणों का सहयोग रहा।
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं