A description of my image rashtriya news मां को तेज धूप से बचाने के लिए भक्तो ने ट्राली पर ही बना दिया मंदिर स्वरुप वाला पंडाल,बना लोगो के आकर्षण का केंद्र - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

मां को तेज धूप से बचाने के लिए भक्तो ने ट्राली पर ही बना दिया मंदिर स्वरुप वाला पंडाल,बना लोगो के आकर्षण का केंद्र

मां को तेज धूप से बचाने के लिए भक्तो ने ट्राली पर ही बना दिया मंदिर स्वरुप वाला पंडाल,बना लोगो के आकर्षण का केंद्र

बुरहानपुर। मां नवदुर्गा की 9 दिन आराधना पूजन करने के बाद आज यानी मंगलवार को माताजी को विसर्जन करने हेतु भक्तजनों द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ चल समारोह निकाला गया। इसी कड़ी में लोहारचाल से भी माताजी को विसर्जन करने हेतु श्री सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा माता जी को तेज धूप से बचाने हेतु विशेष रूप से मंदिर के आकार वाला पंडाल ट्रॉली पर ही बना दिया गया, जो की लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। राहुल तारे, बालू सोमवंशी, और रोहित तारे द्वारा मंदिर के स्वरुप वाला पंडाल बनाया गया। उनका कहना है कि अक्टूबर माह में भी मई जैसी तेज धूप लग रही है जिसको देखते हुए हमने मां नवदुर्गा जी को धूप से बचाने हेतु यह मंदिर के आकार वाला पंडाल बनाया। वही मंडल के भारत तारे ने बताया कि चल समारोह में पंडाल बनाने का मूल उद्देश्य यही है की माताजी को धूप नहीं लगे, क्योंकि हर वर्ष देखने में आता है कि अक्टूबर माह में ठंड का एहसास होता है, लेकिन इस वर्ष अधिक धूप लग रही है, जिसको देखते हुए पंडाल का निर्णय लिया गया। इस दौरान युवतियों में कशिश शंखपाल, रूचिता शंखपाल, पायल तारे, तन्नू तारे, गायत्री आमले, व अन्य ने तेज धूप में बड़े उत्साह से लेजिम खेली। इस अवसर पर गजानन व्यायाम शाला के उस्ताद गजू नवग्रहे, मंडल के वीरेंद्र शंखपाल, नितिन तारे, सचिन तारे, राकेश सोमवंशी, भिकिया तारे, धनराज शंखपाल अविनाश शंखपाल, राजेश शंखपाल लखन तारे, महेश तारे, कृष्ण शंखपाल सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.