मूलभूत सुविधाओं को तरसे ग्रामीण, 70 साल से विकास का इंतजार
अस्पताल, स्कूल जाने में परेशानी, आजादी के बाद भी मूलभूत सुविधाओं का लाभ नही।
बुरहानपुर जिले के खकनार ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत नांदखेड़ा के जयराम टांडा के लोगों को आज़ादी के बाद भी नहीं मिल पा रहा है मूलभूत सुविधाओं का लाभ, जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहा है वैसे ही ग्रामीण एकजुट होकर अपनी समस्या लेकर आगे आ रहे हैं, जैसे जयराम टांडा से आसपास गांव 4 किलोमीटर दूरी पर स्थित है जिसमें आने जाने के लिए रास्ता तो है लेकिन बरसात में तो दूर की बात है, लेकिन वर्तमान समय में भी पैदल निकलना भी मुश्किल है,
ग्रामीणों का कहना है कि हमारा मुख्य मार्ग मार्केट जाने का यही एक रास्ता है, जो कुछ भी कार्य के लिए मार्केट जाना पड़ता है तो आने जाने में बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है, रास्ते पर बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं जहां से पैदल निकलना भी मुश्किल जा रहा है, ऐसे जयराम टांडा में पानी की भी समस्या है, और बच्चों को पढ़ाई करवाने में भी आने-जाने में परेशानी हो रही है, इसलिए बच्चे भी पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं, इसी संबंध में ग्राम पंचायत नांदखेड़ा के ग्राम सभा में सरपंच सचिव से रास्ते की मरम्मत या रोड का निर्माण को लेकर आवेदन पत्र दिया गया है, इससे पहले जिम्मेदार अफसरो का ध्यान नहीं था, ध्यान आकर्षित करने के लिए आवेदन पत्र दिया गया। इन समस्याओं के बारे में सचिव द्वारा प्रस्ताव बनाकर वरिष्ठ कार्यालय भेज कर समस्याओ का निराकरण का आश्वासन ग्रामीणों को दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं