एसपी अशोक मीणा की ताबड़तोड़ कार्रवाई से अपराधियों में मचा हड़कंप
--गौ तस्करों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़
--पुलिस की सख्ती के आगे बेबस हो रहे अपराधी
--मुठभेड़ में एक पुलिस कांस्टेबल व तीन गौ तस्करों के लगी गोली
शाहजहांपुर। तिलहर क्षेत्र में बुधवार गुरुवार की रात करीब साढ़े बारह बजे पुलिस और गौ तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन गौतस्कर और एक पुलिस कर्मी के गोली लगने से घायल हो गए। मुठभेड में 03 गौकतस्कर छोटे, मुन्ना, दानिश उर्फ छोटू के पैर में गोली लगी है। गौकतस्कर छोटे बरेली के भोजीपुर का है रहने वाला तथा दानिश व मुन्ना शाहजहाँपुर के निवासी है। तीनो आरोपी थाना तिलहर क्षेत्र मे पूर्व में गौकशी की घटना को अंजाम दे चुके है। तस्करों के पास एक पिकअप 3 तमंचे भी बरामद हुए है। एसपी ग्रामीण संजीव बाजपेई, सीओ प्रयांक जैन के साथ कई थानों की पुलिस फ़ोर्स मौके पर मौजूद रही। सभी घायलों को सीएचसी तिलहर पर प्रथम उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर किया गया।
ब्यूरों रिपोर्ट ए के सिंह
कोई टिप्पणी नहीं