डॉक्टर जाकिर हुसैन टीचर ट्रेनिंग कॉलेज बुरहानपुर के तत्वा धान में प्रथम वर्ष के छात्राध्यापकों का शिक्षक समारोह आयोजित
बुरहानपुर//शिक्षक स्वागत समारोह हमें संस्कारों से जोड़ता है,डॉक्टर जाकिर हुसैन टीचर ट्रेनिंग कॉलेज बुरहानपुर के तत्वा धान में प्रथम वर्ष के छात्राध्यापकों को स्वागत तिलक लगाकर तथा गले मिलकर किया गया। प्राचार्य डॉ़.निखत अफरोज ने कहा कि यह स्वागत समारोह हमारे हमें संस्कारों से जोड़ता है। हमारी आर्थिक स्थिति कितनी भी अच्छी क्यों न हो, जीवन का सही आनंद लेने के लिए संस्कार अच्छे होने चाहिए। संस्था के सचिव कायक सुरूरी सर निर्देशक श्री वीरेंद्र स्वर्णकार, व्याख्याता श्री लियाकत अली श्री नंदकिशोर बारी, श्री सचिन केशरी ,गजानन गायकवाड , उपस्थित थे। उक्त समारोह का संचालन सद्दाम कुरेशी एवं प्रीति कोठारकर ने किया। संध्या कोठारकर, आरती इंग्ले, शीला कनासे, प्रियांशी पटेल दिव्या अखाड़े ,निकिता वास्कले आदि ने रंगारंग प्रस्तुति दी ।ललिता नारनोरे, स्नेहा सिंह, असरा जहां विशाल अरसिया ने अपने गीतों से समा बांधा।
समर्थ जाधव ने एक हाथ से पियानो बजाकर सबका मन मोह लिया अर्थात प्रस्तुति अगर हौसले बुलंद हो तो कोई भी समस्या रास्ते में बाधा नहीं बनती। कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
कोई टिप्पणी नहीं