कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ रिकाबगंज स्थित पार्टी कार्यालय कमला नेहरू भवन से गुलाबबाड़ी तक निकाली पदयात्रा
कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ रिकाबगंज स्थित पार्टी कार्यालय कमला नेहरू भवन से गुलाबबाड़ी तक निकाली पदयात्रा बता दें भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ कांग्रेस ने पदयात्रा पार्टी कार्यालय रिकाबगंज से गुलाबवाड़ी तक पदयात्रा निकाली। इस अवसर पर हाथ में पार्टी का झंडा लिए पार्टी नेताओं ने नफरत छोड़ो-भारत जोड़ो का नारा लगाया। इस यात्रा में पार्टी की महिला नेता भी शामिल रही। पूरे यात्रा के दौरान पार्टी नेताओं में उत्साह बना रहा।इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष रामदास वर्मा, पार्टी के जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम, पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता गौरव तिवारी वीरू, मेयर कंडीडेट रही प्रमिला राजपूत आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहीं। वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी की पहली भारत जोड़ों यात्रा से विपक्षी घबराए हुए हैं। हम उनकी बेचैनी की परवाह न कर इस यात्रा का दूसरा पार्ट तआरंभ करने जा रहे हैं। दूसरी यात्रा देश के बचे हुए हिस्सों से नफरत को समाप्त करेगी।
Byte- प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम।
ब्यूरो रिपोर्ट ए के सिंह डां अखिलेश वर्मा
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं