सविंदा सफाई कर्मयचारियों को नियमित करने की मांग को लेकर सफाई कर्मचारियों बसपा सांसद श्याम सिंह यादव के नेतृत्व में भरी हुंकार ।
आगरा//विगत 17 सालों में अपनी सेवा नगर निगम में संविदा सफाई कर्मचारी के रूप में देते हुए लंबा समय बिताने वाले संविदा के सफाई कर्मचारियों के विनियमिति करण की मांग को लेकर आज आगरा में विभिन्न सफाई कर्मचारी संगठनों के संयुक्त मोर्चे के तत्वाधान में आगरा के छिपी टोला स्थित अंबेडकर भवन में सफाई कर्मचारियों का सम्मेलन आयोजित हुआ
सम्मेलन को जौनपुर से बसपा सांसद और आगरा में पूर्व नगर आयुक्त रहे श्याम सिंह यादव ने संबोधित किय
लोकसभा सांसद श्याम सिंह यादव ने कहा कि अल्प वेतन में अपनी सेवाएं देने वाले ऐसे कर्मचारियों का जीवन का एक लंबा समय निकायों की सेवा में व्यतीत हो गया है इस कारण अब उनका भविष्य खतरे में है इसलिए उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए उन्हें नियमित किया जाना आवश्यक है वह उसके लिए सरकारों के माध्यम से और जरूरत पड़ने पर न्यायालय में भी उन्हें न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ेंगे ।
आपको बता दें कि वर्ष 2006 में संविदा सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति के समय आगरा नगर निगम में श्याम सिंह यादव ही नगर आयुक्त के रूप में सेवा दे रहे थे और उन्हीं के कार्यकाल में 630 लोगों को संविदा सफाई कर्मचारी के रूप में रखा गया था इसलिए अब वह उन्हें नियमित करने की लिए संघर्ष की बात कर रहे हैं
आगरा पहुंचे लोकसभा सांसद श्याम सिंह यादव के अंबेडकर भवन पहुंचते ही सफाई कर्मचारियों ने जहां श्याम सिंह यादव जिंदाबाद के नारे लगाए तो वहीं पर उन्होंने फूल माला और पगड़ियों से उन्हें लाभ दिया और अपने जीवन की लंबी सेवा नगर निगम को देने के बाबत अपनी व्यथा उनके सामने रखी और उन्हें न्याय दिलाने की मांग की ,
सम्मेलन की अध्यक्षता वाल्मीकि महापंचायत के कोषाध्यक्ष बल्लो प्रसाद खजांची और बाल्मीकि समाज के वरिष्ठ नेता झिल्लोराम वाल्मीकि ने की ,
वहीं मंच पर उत्तर प्रदेश सफाई मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुंदर बाबू चंचल सोनू चौहान दिलीप खरे, संतोष डागौर ,भुल्ले नरवार,के अलावा सैकड़ों सविदा सफ़ाई मजदूर महिला पुरूष मौजूद थे ।
मंच का संचालन सम्मेलन के सयोंजक श्याम कुमार करूणेश ने कीया धन्यवाद सुंदर बाबू चंचल ने ज्ञापित किया।
ब्यूरो रिपोर्ट ए के सिंह
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं