शॉल श्रीफल भेंटकर चाइल्ड का किए अभिनंदन दी बिदाई
बाल कल्याण समिति जिला बुरहानपुर द्वारा सुमन कुमार पिल्लई . जिला कार्यक्रम अधिकारी के आतिथ्य में चाईल्ड लाईन बुरहानपुर एवं सब सेंटर नेपानगर टीम का अभिनंदन एवं आभार समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
जिसमे सर्व प्रथम डीपीओ ने चाइल्ड लाइन द्वारा जिले में विगत वर्षो में किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए भावी समय की शुभकामनाएं प्रेषित की, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्री राजेंद्र कुमार सलूजा द्वारा बताया गया को चाईल्ड लाईन और बाल कल्याण समिति का साथ सराहनीय रहा हम आगे भी इसी तरह कार्य करते रहेंगे। कार्यक्रम में चाइल्डलाइन बुरहानपुर एवं नेपानगर के सदस्य, सहारा बालगृह के अधीक्षक एवं स्टाफ सहित अन्य उपस्थित थे।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं