रक्षाबंधन भाई बहन के रिश्ते का पवित्र त्यौहार होता है, रक्षा का मतलब सुरक्षा एवं बंधन का मतलब बाध्य होता है, खालसा एकेडमी में राखी मेकिंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ
झिरनिया//रक्षाबंधन भाई बहन के रिश्ते का पवित्र त्यौहार होता है, रक्षा का मतलब सुरक्षा एवं बंधन का मतलब बाध्य होता है, खालसा एकेडमी में राखी मेकिंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यालय की छात्रों ने की प्रकार की राखियां बनाई जिसमें चन्द्रयान-3 की राखी भी बनाई। चंद्रयान-3 की राखी बनाकर इसरो के वैज्ञानिकों को चन्द्रयान-3 की चंद्रमा पर सुरक्षित और सॉफ्ट लैंडिंग की बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर मनदीप सिंह भाटिया एवं विद्यालय के शिक्षक यति गुप्ता, रेणुका जायसवाल, वंदना जायसवाल, प्रीती भाटिया ने छात्राओं के द्वारा चन्द्रयान-3 राखी की सराहना की।
कोई टिप्पणी नहीं