A description of my image rashtriya news अंतरराष्ट्रीय जाली नोट बना कर बेचने वाले पाच शातिरअपराधियों को किया गिरफ्तार - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

अंतरराष्ट्रीय जाली नोट बना कर बेचने वाले पाच शातिरअपराधियों को किया गिरफ्तार


लोकेशन लखनऊ

अंतरराष्ट्रीय जाली नोट बना कर बेचने वाले पाच शातिरअपराधियों को  किया गिरफ्तार


लखनऊ मडियाव पुलिस को एक  सूचना मिली कि घैला पुल से पहले एक गाड़ी जिसका नंबर up32 एन एस 25 73 है  उस पर दो ब्यक्ति बैठे है उनके पास नकली नोट की करेंसी है वह लोग किसी का इंतजार कर रहे हैं मडियाव पुलिस घेराबंदी बंदी कर लिया पुलिस को देखते हैं यह लोग भागने लगे पुलिस ने दौड़ा कर गिरफ्तार कर लिया पूछताछ व जामातलाशी के दौरान नकली नोट बरामद हुए


 अपराध करने का तरीका* 

यह लोग घर में ही नकली नोट छापते थे पूरे प्रदेश में  एक लाख के नोट 20,000 में बेचते थे इनकी जो  मार्केटिंग देखता था उसका नाम विकास भारद्वाज था जो नई दिल्ली का रहने वाला है इनका सरगना रवि प्रकाश है जो गोंडा का रहने वाला है यह अपने दोस्त उत्कर्ष दिवेदी के साथ मिलकर 3 साल पहले काम शुरु किया था

 *अपराधियों के नाम* 

नंबर 1 सरगना रवि प्रकाश  

नंबर 2 विकास सिंह 

नंबर 3 विकास भारद्वाज

 नंबर 4 विकास कुमार दुबे उर्फ अजय कुमार दुबे 

 नंबर 5 उत्कर्ष द्विवेदी

 *बरामदगी* 

तीन लाख 20 हजार 800 नकली नोट की करेंसी

एक लैपटॉप ,एक माउस बारग,एक प्रिंटर बारग सफेद वाला, लेमिनेशन मशीन बारग सफेद वाला, एक सीपीओ, दो चाकू , 23 पेज ₹200 के अर्ध निर्मित नोट, 8 नोट 100 के  अर्धनिर्मित , 41 नोट ₹500 के अर्धनिर्मित, दो मोहर जिस पर राष्ट्रपिता महात्मा  गांधी की फोटो बनी है, एक केमिकल की शीशी जिसमें सफेद रंग का केमिकल भरा हुआ, 12 रंग की खाली डिब्बी, 19 हरे रंग की पन्नी जिस पर rbi वह भारत लिखा है, 50 खाली पेज, एक बोरी में भरे हुए कागज का कतरन, 8 android फोन,, 4400 रुपए जमा तलाशी में असली नोट की करेंसी, एक कार up 32 एन एस25 73 बरामद कर मडियाव पुलिस जेल भेजने की तैयारी में लगी। 



बयूरो रिपोर्ट  


 बाइट डीसीपी उत्तरी कासिम आब्दी

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.