गाँधी विनोवा साहित्य को बचाने में जुटे सामाजिक कार्यकर्ता नागेपुर में फेंकी गई करोड़ों के सर्वोदय साहित्य को सहेजने का काम शुरू
मिर्जामुराद :प्रधानमन्त्री आदर्श ग्राम नागेपुर में फेंकी गई करोड़ों के गांधी विचार के सर्वोदय साहित्य को सहेजने का काम शुरू हो गया है. विगत दिनों सर्व सेवा संघ परिसर राजघाट वाराणसी के ध्वस्तीकरण के साथ साथ 22 जुलाई को सर्व सेवा संघ परिसर को खाली कराकर वाराणसी जिला प्रशासन और रेलवे विभाग ने गांधी, बिनोवा, जयप्रकाश के विचारो से जुड़े पांच लाख से ज्यादा पुस्तकों व साहित्य को 10 कूड़े की गाड़ी में भरकर नागेपुर स्थित लोक समिति के पास बाहर खेत में फेंक दिया था, जिसकी वजह से करोड़ों रुपए की किताबें बारिश में भीगकर काफी खराब हो गई, लोक समिति के कार्यकर्ता, आशा स्कूल के बच्चों और स्थानीय गांव के लोगों ने मिलकर इन साहित्यों को बचाने में जुट गए l पहले किताबों को किसी तरीके से लोक समिति आश्रम के बंद कमरे में रखा गया, लेकिन बारिश में सीलन और नमी की वजह से जल्द ही किताबों को दीमक खाने लगे अब किताबो को संरक्षित करने की कवायद चल रही है
कोई टिप्पणी नहीं