A description of my image rashtriya news नवल सिंह शक्कर कारखाना की सर्वोच्च सहकारी संस्था के निर्वाचन कि गती शिलता व निष्पक्षता के संबंध में तत्काल निर्वाचन शिघ्रता से संपन्न कराए जाने के संबंध में किसानो ने कलेक्टर से की मुलाकात सोपा ज्ञापन - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

नवल सिंह शक्कर कारखाना की सर्वोच्च सहकारी संस्था के निर्वाचन कि गती शिलता व निष्पक्षता के संबंध में तत्काल निर्वाचन शिघ्रता से संपन्न कराए जाने के संबंध में किसानो ने कलेक्टर से की मुलाकात सोपा ज्ञापन


बूरहानपुर नवलसिह सहकारी शक्कर कारखाना झीरी के मध्य प्रदेश राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी भोपाल का आदेश क्रमांक/ स निर्वाचन/5964 भोपाल दिनांक तिन अगस्त 2023 द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार निर्वाचन प्रक्रिया होते नजर नही आ रही है व्यक्तिगत सदस्यों कि सुचना निर्वाचन कार्यक्रम कि सुचना 9 अगस्त 2023 को जारी होना था जो आज दिन तक जारी नही हुई जिससे माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर व निर्वाचन प्राधिकारी भोपाल के आदेशो कि स्पष्ट रूप से अव्हेलना होती हुई नजर आ रही है इस संबंध में जिला कलेक्टर बुरहानपुर के नाम ठाकुर शिवकुमार किसान हितैषी समिति पैनल के मुरलीधर महाजन शाहपुर, नरेंद्र पटेल, कैलाश पाटिल,केडी पटेल,आलोक मिश्रा,हर्षीत ठाकुर, आदित्य ठाकुर, दैवेश्वर ठाकुर, विश्वजीत ठाकुर सहित बडी संख्या में किसानो ने आज दिनांक 14 अगस्त को एक ज्ञापन सौंपा गया है जिसमे पदोहस्ताक्षर द्वारा एदत संबंध में उक्त कारखाना के निर्वाचन गती शिलता से एवं निष्पक्षता से कराये जाने हेतु संयुक्त जिला कलेक्टर कार्यालय में उपस्थित होकर माननीय महोदय को एक ज्ञापन प्रस्तुत किया गया था बावजूद इसके कारखाना के निर्वाचन के संबंध में कोई ठोस कार्यवाही नहीं कि गई इस संबंध में पदोहस्ताक्षर करतागण द्वारा सर्वोच्च सहकारी संस्था के निर्वाचन कि गती शिलता व निष्पक्षता के संबंध में तत्काल निर्वाचन शिघ्रता से संपन्न होना चाहिए*।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.