थाना प्रभारी सीताराम सोलंकी कोतवाली एवं पुलिस स्टॉफ के साथ शहर में आज रात्रि में पैदल भ्रमण किया गया,विभिन्न स्थानों की जानकारी लेने के साथ मिलने वाले लोगों से चर्चा की
बुरहानपुर//पुलिस अधीक्षक बुरहानपर श्री देवेंद्र कुमार पाटीदार द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल, थाना प्रभारी कोतवाली एवं पुलिस स्टॉफ के साथ शहर में आज रात्रि में पैदल भ्रमण किया गया। भ्रमण के तहत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने थाना कोतवाली से फूल चौक, बाई साहब की हवेली, पांडूमल चौराहा,कमल चौक गांधी चौक, सुभाष चौक, मंडी चौक, अड्डे की मस्जिद, बुधवारा चौक, सिंधीपुरा गेट, गणेश मंदिर तक पैदल भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान विभिन्न स्थानों की जानकारी लेने के साथ मिलने वाले लोगों से चर्चा की।*
कोई टिप्पणी नहीं