राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत "आजादी के अमृत महोत्सव" के तहत चलाए जा रहे "स्वस्थ मन- स्वस्थ तन" अभियान के चौथे चरण में "वृद्धावस्था में मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति जागरूकता कार्यक्रम "रोटी बैंक वृद्ध आश्रम ग्राम चिंचाला जिला बुरहानपुर में किया गया
राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत "आजादी के अमृत महोत्सव" के तहत चलाए जा रहे "स्वस्थ मन- स्वस्थ तन" अभियान के चौथे चरण में "वृद्धावस्था में मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति जागरूकता कार्यक्रम "रोटी बैंक वृद्ध आश्रम ग्राम चिंचाला जिला बुरहानपुर में किया गया !
कार्यक्रम में मनकक्ष प्रभारी नोडल अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र झडानिया, साइकोलॉजिस्ट कुमारी मालविका डांगी वाला, रोटी बैंक मैनेजर श्री संजयसिंह शिंदे जी ,श्रीमती सुरेखा शिंदे जी,परिवार नियोजन प्रभारी श्री विजय सोनी जी ,मन कक्ष प्रभारी सीनियर नर्सिंग ऑफिसर सीमा डेविड, नर्सिंग ऑफिसर प्रमिला जाधव ,सपोर्ट स्टाफ प्रदीप एवं आश्रम में निवासरत सभी बुजुर्ग महिला पुरुष उपस्थित रहे !
कार्यक्रम में नोडल अधिकारी डॉ देवेंद्र झडानिया द्वारा और वृद्धावस्था में होने वाले तनाव, डिप्रेशन के साथ-साथ शारीरिक बीमारियों के कारण उत्पन्न मानसिक विकार के उपचार एवं निदान के बारे में बताया गया !
साथ ही साइकोलॉजिस्ट मालविका द्वारा वृद्धावस्था में मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने हेतु शारीरिक एवं मानसिक क्रियाविधि के महत्व के बारे में बताया गया ! वृद्ध आश्रम रोटी बैंक के प्रभारी श्री संजयसिंह शिंदे जी के द्वारा अपने आप की पहचान बनाना, अपने आप को किसी से कम नहीं आंकना, अपने पर में विश्वास बनाए रखना ! इस बातों पर जोर देकर अपने विचार प्रकट किए !
इसके साथ ही मनकक्ष प्रभारी श्रीमती सीमा डेविड ने वृद्धावस्था में होने वाले आम मानसिक विकार जैसे भूल जाना, तनाव नींद ना आना ,अकेलापन ,अपने आप से बातें करना, चिड़चिड़ापन ,आदि के बारे में अपने विचार व्यक्त किए साथ ही इन सब मानसिक विकारों से अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए उपायों के बारे में बताया !इसके साथ ही वृद्धा आश्रम में निवासरत महिलाओं के द्वारा गीतों का गायन की प्रस्तुति भी की गई , कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वृद्धावस्था में मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति बुजुर्गों में , आत्मविश्वास, जागरूकता लाना !कार्यक्रम का संचालन परिवार नियोजन प्रभारी श्री विजय सोनी की जी के द्वारा एवं आभार प्रदर्शन सीनियर मनकक्ष नर्सिंग ऑफिसर सीमा डेविड जी के द्वारा किया गया !
कोई टिप्पणी नहीं