वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री सचिन सिंह के नेतृत्व में बड़ी कार्यवाही की गई । जिसमें ग्राम अंबाडा के पास ताप्ती नदी में वहा कर लाए जा रहे सागोन के 18 नग लट्ठे जप्त किए गए जो लगभग 3 घन मीटर हैं
वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री सचिन सिंह के नेतृत्व में बड़ी कार्यवाही की गई ।
जिसमें ग्राम अंबाडा के पास ताप्ती नदी में वहा कर लाए जा रहे सागोन के 18 नग लट्ठे जप्त किए गए जो लगभग 3 घन मीटर हैं।
उक्त वनोपज की सूचना पिछले चार दिन से विभाग को मिल रही थी जिसके आधार पर माफिया पर निरंतर नजर रखी जा रही थी ।परिक्षेत्र अधिकारी खकनार द्वारा माफिया पर ड्रोन कैमरा से भी निगरानी की जा रही थी ।
उक्त कार्यवाही विपरीत परिस्थितियों में खकनार रेंज के स्टाफ जिनमे महिला वन रक्षक श्रीमती रूपा मुड़िया का विशेष योगदान रहा इसके अतिरिक्त वन रक्षक विजय खंपरिया , वन रक्षक रमेश अग्निहोत्री, वन रक्षक मनोज कुशवाह का योगदान सराहनीय रहा है ।
वनोपज मौके से परिवहन कर डिपो भेजा जा रहा है और आरोपियों की तलाश की जा रही और लकड़ी किस जंगल से लाई जा रही है जांच की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं