A description of my image rashtriya news सेवा फाउंडेशन नांदुरा की , और से बाढ़ ग्रस्त और जरूरत मंद लोगो को किया सामाग्री का वितरण - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

सेवा फाउंडेशन नांदुरा की , और से बाढ़ ग्रस्त और जरूरत मंद लोगो को किया सामाग्री का वितरण


नादुरा महाराष्ट्र//लियाकत खान की रिपोर्ट//सेवा फाउंडेशन नांदुरा की , और से पुरग्रस्त और जरूरत मंद लोगो को किट का वाटप  जलगांव, जामोद, संग्रामपूर बावनबीर, टुनकी, अलेवाचडी, आसलगांव इन दोनो तहसील आपणा जीवन बहुत परेशानी से गुजर रहे है और इस वक्त लोगो को मदत की बहुत जरुरत हाय ये माहोल को देखते हुए सेवा फाउंडेशन नांदुरा की और से तत्काळ लोगो तक मदत पोहोचणे  को अंजाम दिया गया सेवा फाउंडेशन नांदुरा के सभी पदाधिकारी होणे अपने हातो से घर घर जाकर ने नदी किनारे पर रहने वाले लोगो को और ईश्वर से उनके स्वास्थ के लिए दुवाये की 150 किराना किट और 600 नए कपड़ो के ड्रेस सेवा फाउंडेशन, नांदुरा सभी पदाधिकारी योगी उपस्थिती और उनके नाम  सदाम पटेल हाफ़िज़ उबैद इलियास वसीम बाबू भाई जावेद साबिर असीम दानिश बाबा केकेआर अरमान फरदीन इरफान बाबू असलम आजम तनवीर  इस वक्त सभी सेवा फाउंडेशन के सदस्य खुद मौजूद थे राष्ट्रीय न्युज महाराष्ट्र ब्युरो लियाक़त खान कि रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.