राजसात वाहनों के निवर्तन हेतु निविदा आमंत्रित
बुरहानपुर/4 जुलाई, 2023/- सर्वसाधारण एवं मोटर ऑपरेटर्स को सूचित किया जाता है कि, बुरहानपुर जिले में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मदिरा के अवैध परिवहन में जप्तशुदा, राजसात किये गये वाहनों में से नीलामी में शेष 8 वाहनों के निवर्तन हेतु प्रथम अवसर के लिए सीलबंद निविदाएं जिला आबकारी कार्यालय बुरहानपुर संयुक्त जिला कार्यालय, बहादरपुर रोड मोहम्मदपुरा बुरहानपुर के कक्ष क्र 51 में आमंत्रित की जाती है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी अवकाश के दिनों को छोड़कर प्रत्येक कार्य दिवस में कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है तथा इच्छुक व्यक्ति निविदा 26 जुलाई, 2023 दोपहर 12.30 बजे तक जमा कर सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं