बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में सतत अपनी सेवाएं दे रहा है रहमान फाउंडेशन
बूहानपुर सामाजिक क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान रखने वाली राष्ट्रीय संस्था रहमान फाउंडेशन द्वारा बुरहानपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सतत अपनी सेवाएं दे रही है विदित हो कि बुरहानपुर क्षेत्र में 2 दिन लगातार हुई बारिश से कई गांव में बाढ़ आ गाई । कई मकान बाढ़ में बह गए प्रशासन द्वारा रेस्क्यू कर कई लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया । ग्राम फोपनार में जल भराव होने से लगभग ढाई सौ परिवारों को जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। ग्रामीणों का अनाज खेत की सामग्री बर्तन जेवरात सब कुछ बाढ़ में बह गया ऐसे मुश्किल समय में रहमान फाउंडेशन द्वारा आज चौथे दिन भी ग्राम फोफनार व आस पास के गांवो मे सहायता कार्य किया गया, जिसमे जसोन्दी, संग्रामपुर और बारडोली मे बाढ़ पीड़ितों को राशन सामग्री और कपडे बांटे गये, बता दे के पिछले चार दिनों से रहमान फाउंडेशन सहायता कार्य मे सतत् जुटा हुआ हैं, फाउंडेशन द्वारा तीन दिन लगातार मेडिकल कैंप लगा कर 300+ मरीज़ों की जाँच कर के मुफ्त दवाई भी दी गई।
रहमान फाउंडेशन के कारी याकूब ने बताया यह कार्य सतत जारी रहेगा इस कार्य में संस्था के मौलाना फज़ल उर रहमान,मौलाना नदीम बेग,शब्बीर साजिद,राशिद फलक,डॉ अशफ़ाक़ अहमद ,एजाज खान,राशिद अली,इनाम उद्दीन,जमाल उद्दीन,मोहम्मद ज़ीशान का सराहनीय योगदान रहा।
कोई टिप्पणी नहीं