A description of my image rashtriya news खुशी के पल " संस्थान द्वारा छाते और अन्न का वितरण ... - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

खुशी के पल " संस्थान द्वारा छाते और अन्न का वितरण ...


खुशी के पल " संस्थान द्वारा छाते और अन्न का वितरण ...


बारिश के मौसम में रोजगार के लिए जा रही महिलाओं को हो रही दिक्कत को दूर करने के लिए "खुशी के पल" संस्था द्वारा उन जरूरतमंद महिलाओं को छातो का वितरण निशुल्क किया गया और कई ऐसी महिलाओं को जो अपने परिवार के लिए संघर्ष कर रोजमर्रा की जरूरतें पूरी कर रही है उन्हें सहायता हेतु अनाज का वितरण भी "खुशी के पल" संस्था द्वारा किया गया यह जानकारी संस्था की संयोजिका श्रीमती हरप्रीत कीर ने दी उन्होंने बताया कि आने जाने में रोजगार में हो रही दिक्कत को देखते हुए संस्था द्वारा यह सामग्री उपलब्ध कराई गई थी कार्यक्रम में सभी महिलाओं को स्वल्पाहार भी कराया गया इस उपलक्ष में संस्था की श्रीमती रिचा सलूजा, जोली चीमा ,शिखा शर्मा ,राजश्री मंत्री,सपना मंत्री, दीपिका तारकस, मीनाक्षी शर्मा ,आशा चौहान, साक्षी मखीजा, कीर्ति लोहिया आदि सदस्य मौजूद थे

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.