A description of my image rashtriya news भीमआर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तु मेढेजी के नेतृत्व में बांटे गए कपड़े और अनाज, - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

भीमआर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तु मेढेजी के नेतृत्व में बांटे गए कपड़े और अनाज,


भीमआर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तु मेढेजी के नेतृत्व में बांटे गए कपड़े और अनाज,  


करोड़ों के घोटाले बाज नेता चाहते तो गरीबों का बस जाता अब तक आशियाना।

जानकारी के अनुसार भीमआर्मी सदैव मदद के लिए तत्पर रहती है उसी प्रकार बुरहानपुर जिले के फोपनार और जसोन्दी मे आई प्राकृतिक आपदा के चलते लोग घर बेघर हो चुके हैं उनसे मुलाकात के साथ-साथ उन्हें गेहूं चावल महिलाओं को साड़ियां बच्चों की खाने की सामग्री आदि स्वयं जाकर अपने हाथों से वितरित की जिसमें भीमआर्मी के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे।

भीमआर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तु मेढेजी का कहना था कि एक तरफ मोदी के राज में मणिपुरम राज्य में महिलाओं का जो अपमान हुआ है वह कभी भुलाया जा नहीं सकता क्योंकि सत्ताधारी खाली अपने भाषणों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का स्लोगन कहते आए हैं। परंतु इधर भीमआर्मी महिलाओं का सम्मान करती है इसलिए आज पहली फुर्सत में उन बहनों के लिए सबसे पहले वस्त्रों की व्यवस्था की गई वहां कई नेता आये और फोटो खींचकर चले गए परंतु आखरी मकान तक कोई नहीं पहुंच पाया वहा भीमआर्मी पहुंची बाहर के बाहर कई नेता आये और घूमने के पश्चात अपने पैर धूलबाय और कीचड़ मैं चलते हुए फोटो वायरल किए गए । करोड़ों के घोटाले करने वाले सक्षम नेता चाहते तो उसी दिन उनको पत्रों का आशियाना (टपरे ) बना देते। परंतु आज भी वह बिना छत के रह रहे हैं। यह जनता सब जानती है। इसका हिसाब आने वाले चुनाव में करेगी। और उस समय हम उनके साथ हो गे। इतिहास गवाह है नेताओं ने कभी भी अपने पास से कुछ नहीं दिया है जनता को उन्होंने शासन की योजनाओं के दौरा ही दीया ,किया है। भीम आर्मी द्वारा शासन प्रशासन को 5 दिन का अल्टीमेट दिया गया है उसके बाद स्वयं भीम आर्मी हक अधिकारों के लिए मैदान में होगी आंदोलन हेतु तत्पर रहेगी। इस दौरान मदत हेतु उपस्थित सचिन तायडे,रमजान तड़वी,स्वीट तायडे ,जुम्मा तड़वी,शिवम मेढे,जावेद पठान,फत्तू  रोशन, बुध्या,आशिफ,साबिर,संदीप थाटे,रविन्द्र चौहान,अरविंदर चौहान ,वीरेंद्र सन्यास, गजेंद्र सन्याश,मिथुन चौहान, आकाश चौहान,राहुल धुंदले,गुरुराज चौहान आदि ।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.