A description of my image rashtriya news बुरहानपुर के मुख्य मार्ग पर वीर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करने कि मांग को लेकर निगमायुक्त एवं निगम अध्यक्ष को मराठा कांति सेना ने दिया ज्ञापन। - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

बुरहानपुर के मुख्य मार्ग पर वीर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करने कि मांग को लेकर निगमायुक्त एवं निगम अध्यक्ष को मराठा कांति सेना ने दिया ज्ञापन।


बुरहानपुर//वीर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करने हेतु नगर निगम आयुक्त को मराठा क्रांति सेना ने ज्ञापन सोफ़ा ओर बताया कि जहा पूरे भारत वर्ष में महाराणा प्रताप जी को वीर योद्धा के साथ अपना आदर्श मानते हैं। उनकी वीरता व त्याग कि माया समुचे भारत में गाई जाती हैं। पूरे भारत मे एसा बड़ा शहर नहीं हैं। जहा महाराणा प्रताप जी कि एक भी प्रतिमा नहीं हैं। जबकी मुख्यमंत्री स्वयं महाराणा प्रताप कि जयंती पर शासकीय अवकाश घोषित कर चुके हैं।तथा हमारी माँग हैं कि बुरहानपुर के प्रमुख चौराहो जैसे थाना गणपति नाका फोर लेन चौराहा व जिला कलेक्टर कार्यालय चौराहा पर प्रतिमा स्थापित कि जाए।तथा उस चौराहे का नाम महाराणा प्रताप के नाम पर रखा जाए। जिससे युवाओ मे सम्मान और भी अधिक बढ़े और उनके दिखाए मार्ग पर चलें यह मांग काफी लंबे दिनों से चल रही है लगातार प्रतिमा स्थापित को लेकर मराठा क्रांति सेना प्रतिमा को लेकर काफी सक्रिय है और वह चाहते हैं कि बुरहानपुर में भी जल्द से जल्द महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा स्थापित हो, सोमवार को निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव को एवं निगम अध्यक्ष अनीता अमर यादव को मराठा क्रांति सेना के कई सदस्यों ने मुलाकात कर ज्ञापन दिया गया यह रहे राजेश पवार संदीप यादव सुधाकर महाजन नानू महाजन प्रवीण महाजन रविंद्र महाजन सोनू गुप्ता शेखर वाणी आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.