A description of my image rashtriya news आपके खाते में शगुन का ₹1 आया है तो 10 तारीख तक लाडली बहन योजना के 1000₹भी आएगे ------श्री तारवाला - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

आपके खाते में शगुन का ₹1 आया है तो 10 तारीख तक लाडली बहन योजना के 1000₹भी आएगे ------श्री तारवाला


बुरहानपुर शहर के शिकारपुरा प्रतापपुरा में लाडली बहन योजना के अंतर्गत स्वीकृति पत्र का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व  निगम अध्यक्ष एवं  अंतोदय समिति सदस्य मनोज तारवाला जी, प्रतापपुरा वार्ड पार्षद श्रीमती सरला अशोक महाजन जी, शिकारपुरा वार्ड पार्षद श्रीमती पदमा गणेश  वारूडे जी, भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित वारूडे,सुमित वारूडे , सहित वार्ड के गणमान्य नागरिक मौजूद थे कार्यक्रम के दौरान श्री मनोज तारवाला ने कहा कि मुझे फक्र है कि मेरे देश के प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री ने महिलाओं के सम्मान में कई योजनाएं चलाई है लाडली बहन योजना, कन्यादान योजना, और लाडली बहन योजना कई योजनाएं चलाई है जिसके फलस्वरूप आज महिलाओं को सम्मान मिला है श्री तार वाले ने कहा कि 15 महीने की कांग्रेस की सरकार ने सारी योजनाएं बंद कर दी थी लेकिन जब से जनता के आशीर्वाद से दोबारा मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो मेरे देश के प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री ने महिलाओं के हित में योजनाएं चलाई श्री तारवाला ने कहा कि प्रत्येक अपने खाते में चेक करें आपके खाते में शगुन का ₹1 आया है कि नहीं यदि आपके खाते में शगुन का ₹1 आया है तो आपको 10 तारीख तक खाते में ₹1000 आना शुरू हो जाएगे कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.