सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कृषि उपज उपमंडी का लोकार्पण
कृषि उपज उपमंडी का लोकार्पण
बुरहानपुर जिले के नेपानगर विधानसभा के आदिवासी बहुल क्षेत्र के ग्राम बोरी बुजुर्ग में
3 करोड़ 23 लाख की लागत से नवनिर्मित कृषि उपज उपमंडी का सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक और मंडी बोर्ड उपाध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधियो ने किया लोकार्पण और कृषि विज्ञान मेले में हुए शामिल
1: बुरहानपुर जिले के ग्राम बोरी बुजुर्ग में आज सांसद ज्ञानेश्वर पाटील नेपानगर विधानसभा में महाजनसंपर्क अभियान के तहत एक दिवसीय दौरे पर थे,जिसमे ग्राम असीरगढ़ में बाबा भोलेनाथ और पांधारवाले हनुमान जी के दर्शन कर जिलेवासियों के सुख समृद्धि की मंगल कामना की, सांसद ज्ञानेश्वर पाटील,मंडी बोर्ड उपाध्यक्ष मंजू दादू , नेपानगर विधायक सहित जनप्रतिनिधियों ने ग्राम बोरी बुजुर्ग में 3 करोड़ 23 लाख की लागत से नवनिर्मित कृषि उपज उपमंडी का लोकार्पण किया औऱ कृषि विज्ञान मेले में सम्मिलित हुये,यहाँ दिव्यांगों को बैटरी चलित ट्रॉसिकल का वितरण भी किया,
ग्राम बोरी बुजुर्ग में कृषि विज्ञान मेले व लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने कहा कि आज किसानों का सपना साकार हुआ अब धुलकोट क्षेत्र के 22 गाँवो के किसानों को अपनी कृषि उपज बेचने 50 किमी दूर बुरहानपुर नही जाना पडेगा, किसान भाइयों का समय और पैसों की बचत होंगी।
ज्ञानेश्वर पाटिल सांसद,उद्बोधन।
कोई टिप्पणी नहीं