पुरानी पेंशन जन जागरण के अंतर्गत गेट टू गेट चर्चा, कर्मचारी संघ प्रदेश अध्यक्ष संतोष सिंह दीक्षित
पुरानी पेंशन जन जागरण के अंतर्गत आज बुरहानपुर लोकल में भ्रमण किया गया जिसमें लालबाग शासकीय स्कूल उर्दू स्कूल कमल टॉकीज कन्या चौक एवं पुरुषार्थी स्कूल में 2004 से बंद पुरानी पेंशन वरिष्ठता के साथ लागू हो इसके लिए गेट टू गेट चर्चा की गई उपरोक्त जानकारी देते हुए कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित ने बताया कि सभी कर्मचारियों ने दृढ़ संकल्प के साथ कहा 22 जून 2023 को होने वाली एनपीएस एवं निजीकरण यात्रा के समापन रैली में सपरिवार शामिल होकर ऐतिहासिक आंदोलन का समापन होगा अजाक्स के जिला अध्यक्ष सतीश दामोदर एनएमओपीएस के जिला अध्यक्ष अनिल बाविस्कर विजय राठौड़ अनिल सातव हमारी 2004 से बंद पुरानी पेंशन को लागू करने के लिए आम जनमानस के बीच नई पेंशन एवं पुरानी पेंशन में क्या अंतर है नई पेंशन कर्मचारी अधिकारियों के बुढ़ापे के लिए धोखा है अंधकार है बताने के लिए गणपति मंदिर से रैली की शुरुआत करते हुए शहर के विभिन्न मार्गो से पुरानी पेंशन योजना लागू करो का संदेश देते हुए संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर के मूर्ति पर समापन किया जाएगा इस अवसर पर महिला मोर्चा की अध्यक्ष प्रमिला सगरे ज्योति पाटील राजेश्वरी बाथम शारदा शाह नीता पाटिल आदि सभी ने आह्वान किया है समापन महारैली को सफल बनाएंगे मीटिंग को कैलाश जयवंत सुनील कोटवा प्रवीण देवकर धर्मेंद्र चौक से आदि ने संबोधित कर मार्गदर्शन प्रदान किया
कोई टिप्पणी नहीं