हज के लिए जा रहे लोगों का शैली कीर ने किया स्वागत सुख शांति के लिए दुआ करने की अपील की
बूरहानपुर के प्रख्यात धार्मिक विद्वान एवं क़ाज़ी ए शरीअत मुफ्ती रहमतुल्लाह क़ासमी की हज्जे बैतुल्लाह और कई महानुभव द्वारा हज के लिए आज बुरहानपुर से निकले उनका स्वागत कांग्रेस के पूर्व महामंत्री शैली कीर ने साथियों सहित किया और उनसे शहर जिले और देश की उन्नति सुख शांति के लिए दुआ मांगने की अपील की इस अवसर पर डॉक्टर फिरोज बग , अरबाज खान , युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उबेदुल्लाह, अब्दुल रहीम संतोष साने आदि उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं