वन विभाग ने फिर से दबोचा अतिक्रमणकारियों का पटेल
बूरहानपुर रेंज के अंतर्गत बीट उतावली के कक्ष क्रमांक 19 में अवैध अतिक्रमण का प्रयास कर रहे अतिक्रणकारियों के पटेल रेमला पिता हदु उम्र लगभग 50 को गिरफ्तार किया है ।
उक्त आरोपी रेम्ला पर पूर्व से कई वन अपराध प्रकरण दर्ज है।
दिनांक 2/3/23 को रेंज ऑफिस रेणुका डिपो बुरहानपुर जो 30 से 40 लोगों ने हमला किया था ।इस हमले का मुख्य साजिशकर्ता और नेतृत्वकर्ता है ।
उक्त हमले के बाद Remla सहित 22 पुरुष और 14 महिला आरोपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजे गए थे ।
लगभग तीन महीने बाद जेल से छूटने के बाद फिर अतिक्रमण करने का प्रयास कर रहा था और अन्य लोगों को उकसा रहा था ।
न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं