थाना सिटी कोतवाली बुरहानपुर के प्रकरण क्रमांक 2677/10 धारा 138 एनआईए में स्थाई वारंटी को पकड़ा
जिला पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवम् एएसपी के निर्देशन में थाना सिटी कोतवाली बुरहानपुर के प्रकरण क्रमांक 2677/10 धारा 138 एनआईए में दी अपना कमर्शियल बैंक विरुद्ध मनोज ताम्रकार का तात्कालीन जेएमएफसी श्रीमान महेंद्र मंगोदिया के की कोर्ट से दिनांक 15/12/2012 को मनोज ताम्रकार का स्थाई वारंट जारी किया गया था जिसमें मुझ प्रार्थी प्रशांत राउत,वरि. आर क्र. 126
पुलिस लाइन बुरहानपुर द्वारा पूर्ण जानकारी वारंटी के संबध में एकत्र कर एवम आर. 169शक्तिसिंह थाना कोतवाली ko हमराह लेकर भोपाल में साइबर सेल के आर. ललित के द्वारा उपलब्ध कराई गई मोबाइल लोकेशन के आधार पर वशुधरा कालोनी, जिंसी, जहानगीराबाद में तलाश कर अन्य टेक्निकल सपोर्ट आधार/वोटर कार्ड, की जानकारी से आरोपी का पकड़ कर देर मध्य रात भोपाल से बुरहानपुर के लिए रेल से रवाना होकर आज प्रातः काल सिटी कोतवाली बुरहानपुर में HCM कुंदन के सुपुर्द कर दिया गया।
रिगार्ड्स,
प्रशांत राउत
वरिष्ठ आर न.126
एवम आर 169 शक्तिसिंह
कोई टिप्पणी नहीं