प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी विभागों के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बताया कि 22 जून को समापन रैली में हमारे अपने अधिकार के लिए 2004 से बंद पुरानी पेंशन पाना है तो सभी को समापन रैली में सपरिवार आना है
एनएमओपीएस राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु जी एनपीएस एवं निजीकरण यात्रा संपूर्ण देश में दौरा कर रहे हैं और 2004 से बंद पुरानी पेंशन लागू करने के लिए तपती धूप में दौरा कर रहे हैं कर्मचारियों को जागरूक करने के लिए लगातार संपूर्ण देश में यात्रा करते हुए हर जगह नुक्कड़ सभा के माध्यम से अपनी बात रख रहे हैं इसी तारतम्य में आज प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित जिला अध्यक्ष अनिल बाविस्कर जिला संयोजक विजय राठौर अनिल साहू उमेश् रूपेरी धुलकोट बोरी का दौरा किया प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी विभागों के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बताया कि 22 जून को समापन रैली में हमारे अपने अधिकार के लिए 2004 से बंद पुरानी पेंशन पाना है तो सभी को समापन रैली में सपरिवार आना है और इस महाकुंभ की लड़ाई में अपना अपना योगदान देना है जो पुरानी पेंशन की बात करेगा वह देश प्रदेश के राज करेगा वोट फॉर ओ पी एस का नारा दिया गया इस अवसर पर महामंत्री दिनेश दामोदर मान सिंह पंवार नितेश जमरा संतोष दानगढ़ी राकेश घाटे जफर बेग अजीत सभी ने संकल्प लेते कहा कि हम संपूर्ण धूलकोट तहसील से अधिक से अधिक कर्मचारी सहपरिवार जाएंगे और इस समापन रैली को इतिहास बनाने में कसर नहीं छोड़ेंगे कर्मचारी एकता जिंदाबाद के नारे लगाए भारत माता की जय
कोई टिप्पणी नहीं