rashtriya news महिला अधिकार मंच के तत्वावधान में बुरहानपुर शहर में पहली बार किशोरी बालिकाओं के लिए निशुल्क पर्सनैलिटी डेवलपमेंट व्यक्तित्व विकाश कौशल का कोर्स - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

महिला अधिकार मंच के तत्वावधान में बुरहानपुर शहर में पहली बार किशोरी बालिकाओं के लिए निशुल्क पर्सनैलिटी डेवलपमेंट व्यक्तित्व विकाश कौशल का कोर्स


महिला अधिकार मंच की राष्ट्रीय  अध्यक्ष ज्योति  सिंह ने  बताया महिला अधिकार मंच के तत्वावधान में बुरहानपुर शहर में पहली बार किशोरी बालिकाओं के लिए निशुल्क पर्सनैलिटी डेवलपमेंट व्यक्तित्व विकाश कौशल का कोर्स सम्यक कोचिंग के इंस्टिट्यूट के सहयोग से दिनांक 10 मई 2023 से प्रारंभ किया था इस कोर्स में बुरहानपुर शहर एवं आसपास के ग्रामीण एरिया से लगभग 50 बालिकाएं शामिल हुई इस प्रशिक्षण में सम्यक कोचिंग इंस्टिट्यूट के संस्थापक कुमार पान पाटिल के साथ-साथ विषय विशेषज्ञ के रूप में बाहर से विशेषज्ञ को बुलाया गया था आज दिनांक 24मई 2023 को समापन हुआ विषय विशेषज्ञ के रूप में रेखा भोंडवे प्रशासक वन स्टॉप के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया इसके साथ श्रीमती ज्योति सिंह द्वारा भी बालिकाओं को मार्गदर्शन दिया गया प्रशिक्षण के दौरान सुनंदा गावंडे एवं मंगला दुबे वाराणसी समय-समय पर बालिकाओं को मार्गदर्शन दिया जाता रहा है प्रशिक्षण पश्चात बालिकाओं को व्यक्तित्व विकाश कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने संबंधित प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा आज समापन को लेकर सभी छात्राएं उदास रही आज  दिनाक् 24/5 को सभी परिजन बुलाये गए उनको बताया गया की की कार्यशाला मे किस तरह व्यक्तितव विकास के बारे मे सिखाया जा रहा है और उनको आगे आने वाले प्रतियोगी परीक्षा, नौकरी इनर्टर्व्यू आदि मे किस तरह की  देना है और  अपने  बच्चो  के  साथ  कैसे  सामजस्य रखे आदि के बारे मे बताया  साथ ही  जिले की मनोवेज्ञानिक  मालविका डांगिवाला जी द्वारा  बताया गया की किस प्रकार से आप मनोवेज्ञानिक interview केसे निकाल सकते है अंतिम दिन मंच की टीम द्वारा सभी को मंच के उद्देश के बारे मे बताया गया साथ दिनांक 10 मई से अभी तक निम्नलिखित विषय विशेषज्ञ के जो व्याख्यान हुए जैसे

श्रीमती रजनी गट्टानी जी, adv अश्विनी लोन्धे जी, one stop centre रेखा भोंडवे जी, रिटायर्ड  आर्मी ऑफिसर ठाकुर जी , प्रेमलता जी,मिनाक्षी चौधरी समाज सेविका मंगला दुबे जी ,प्रनोती सोनी , आदि ने अपने व्याख्यान दिये आपके माध्यम से सभी को सूचित किया गया बुरहानपुर मे इतनी विशेषज्ञ वाली कार्यशाला अभी तक नहीं हुई सभी छात्राओ द्वारा  कहा जा रहा है की बुरहानपुर मे इस तरह की कार्यशाला वो भी निःशुल्क नही हुई है

सभी छात्राओ ने महिला अधिकार मंच को धन्यवाद दिया और आग्रह मंच की टीम से आग्रह किया की इस तरह की क्लास आगे भी कराये 

सेशन में बालिकाओं को कॉग्निटिव साइकोलॉजी के कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने यह सीखा की किस तरह छोटे छोटे बदलाव लाकर वे अपनी मेमोरी, भाषा, पॉवर ऑफ एक्सप्रेशन, थॉट पैटर्न आदि में  उल्लखेनीय सुधार ला सकती हैं। वर्तमान एवं भविष्य में ये सभी क्वालिटीज उन्हें एक अच्छा प्रोफेशनल बनने में मदद करेंगी और उनकी पर्सनल लाइफ की क्वालिटी को भी उच्चतम स्तर तक पहुंचाने में इन सभी कॉग्निटिव कारकों का योगदान रहेगा।

विभिन्न एक्टिविटीज द्वारा उन्होनें खुद की मेमोरी आदि का आंकलन किया और यह पाया की सभी को इन सारे एरियाज में सुधार की बहुत आवश्यकता है। सभी छात्राओं ने सेशन के दौरान आयोजित एक्टिविटीज का खूब आनन्द लिया।धन्यवाद

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.