A description of my image rashtriya news रेणुका फॉरेस्ट डिपो में डकैती डालकर ट्रेक्टर लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी कांगडा बारेला को लालबाग पुलिस ने किया गिरफ्तार। - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

रेणुका फॉरेस्ट डिपो में डकैती डालकर ट्रेक्टर लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी कांगडा बारेला को लालबाग पुलिस ने किया गिरफ्तार।


वर्ष 2021 में रेणुका फॉरेस्ट डिपो में डकैती डालकर ट्रेक्टर लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी कांगडा बारेला को लालबाग पुलिस ने किया गिरफ्तार। कांगडा जाग्रत आदिवासी दलित संगठन का कार्यकर्ता है।


पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री ब्रजेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में लालबाग पुलिस ने वर्ष 2021 में रेणुका फॉरेस्ट डिपो में डकैती डालकर शासकीय जप्ति में रखा ट्रेक्टर लूटकर ले जाने वाले आरोपी कांगडा पिता कहारिया को लालबाग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना दिनांक 23/09/2021 को आरोपीगण जागृत दलित आदिवासी समाज के झण्डे लेकर ग्राम डवाली के 1. कांगडा पिता कहारिया 2.भीमसिहं पिता तुलसीराम 3. राजाराम पिता नानट्या 4. भिलु पिता नानत्या 5. सुरेश पिता उयदरिया 6. राजाराम पिता उयदरिया 7. मोना पिता साहूकारिया व अन्य 40-50 लोगो द्वारा दिन के करीब 1 बजे फारेस्ट डीपो कार्यालय मे खकनार बीट से जप्ती मे खडे मेसी ट्रेक्टर क्रमांक MP.68.A. 2779 को फारेस्ट के कर्मचारीगणो के कार्य में बाधा व भय में डालकर लूट करके ले गए थे। जिस पर थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 669/21 धारा 147,149,353,384 बढ़ाने धारा 395 आईपीसी का दर्ज किया गया था। उक्त अपराध में लालबाग पुलिस द्वारा घटना के आरोपी *कांगडा पिता कहारिया उम्र 50 वर्ष जाति बारेला निवासी डवाली* को ग्राम उमरदा के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी कांगडा जाग्रत आदिवासी दलित संगठन का कार्यकर्ता है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.