A description of my image rashtriya news जल बचाओ पेड़ लगाओ जागरूकता रैली निकालकर मनाया अपना जन्मदिन श्री मनोज तारवाला ने - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

जल बचाओ पेड़ लगाओ जागरूकता रैली निकालकर मनाया अपना जन्मदिन श्री मनोज तारवाला ने


बुरहानपुर खेलकूद विकास समिति द्वारा 27 वर्षों से खेलकूद खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाता आ रहा है यह आयोजन 1 मई से विधिवत रूप से संचालित है इस ग्रीष्मकालीन खेल शिविर मैं बच्चों को योगाभ्यास खेलकूद गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया दिया जा रहा है इसके साथ ही विद्यार्थियों को सामाजिक सरोकार से जोड़ने के लिए विभिन्न आयोजन भी कराए जा रहे हैं इसी कड़ी में मंगलवार को खेलकूद विकास समिति द्वारा समिति के अध्यक्ष श्री मनोज तारवाला के जन्मदिन के अवसर पर बच्चों ने समिति के पदाधिकारियों ने उनका जन्मदिन मनाया इसके साथ ही श्री मनोज तारवाला के जन्मदिन को  संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया सावित्रीबाई फुले कन्या शाला से जल बचाओ जागरूकता रैली निकाली गई जो कि कमल तिराहा, पांडू मल चौराहा ,बाई साहब की हवेली, फव्वारा चौक, गांधी चौक, से होते हुए कमल तिराहा से पुनः सावित्रीबाई फुले कन्या शाला पर पहुंची , इस जल बचाओ जागरूकता रैली में खेलकूद विकास समिति के अध्यक्ष मनोज तारवाला द्वारा रैली को हरी झंडी देकर प्रारंभ किया गया साथ ही रैली में बच्चों के साथ जल बचाओ के नारे लगाए गए श्री मनोज तारवाला ने संबोधित करते हुए कहा कि हमको जल बचाना है बुरहानपुर को हरा भरा बनाना है बच्चों की बात का परिवार में बहुत प्रभाव पड़ता है इसलिए हम आप लोगों को इस रैली के माध्यम से शहरवासियों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं इस दौरान खेलकूद विकास समिति के जगदीश हजारी जी, सुनील गुजराती, सभी  कोच शामिल हुए

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.